आसनसोल,खास बात इंडिया:बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड,सीजन में प्रतिभाओं और विभूतियों को सम्मानित किया गया।आसनसोल के रवींद्र भवन ऑडिटोरियम में प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की ओर से आयोजित बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह,सीजन 7 में 47 प्रतिभाओं और 33 सामाजिक,व्यवसायिक और पत्रकारिता से संबंधित संस्थानों को स्मृति चिन्ह,सम्मान पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया।पूरा ऑडिटोरियम इस सम्मान समारोह का गवाह रहा।तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कक्ष गूंजता रहा।सम्मान पाने वालों के चेहरों पर उत्साह और उमंग दिखता रहा।समारोह का श्रीगणेश दीप प्रज्वलन से हुआ।कांचा बादाम फेम भुवन बाध्यकर,जामुडिया विधानसभा के विधायक हरेरम सिंह,आसनसोल नगर निगम के भावी उप मेयर अभिजीत घटक,रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भारतीया,आसनसोल चैंबर के निवर्तमान अध्यक्ष नरेश अग्रवाल,सचिव शंभू नाथ झा,तृणमूल कांग्रेस माइनोरिटी सेल के जिला अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अफरोज,सचिन रॉय,मुकेश तोदी आदि अतिथियों ने मिलकर दीप जलाया और संस्था की तरफ से सभी का स्वागत किया गया।स्वागत भाषण में अवार्ड कमिटी के चेयरमैन और प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के सेक्रेटरी जनरल संजय सिन्हा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और सम्मानित होने वालों का हौसला बढ़ाया।अतिथियों ने भी इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।जिन संस्थाओं को सम्मानित किया गया, उनमें प्रमुख हैं दामोदर वी केयर ग्रुप ऑफ फाउंडेशन,हिल व्यू हॉस्पिटल,आनंदम रेजीडेंसी,मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा,वेस्ट बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन, सीटी केबल नेटवर्क,यूनाइटेड होप फाउंडेशन,शताक्षी महिला मंडल,मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा,रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स,एक छोटी सी पहल,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन,रानीगंज शाखा,रक्त संजीवनी,जीवन सुरक्षा वेलफेयर आर्गेनाइजेशन,आसनसोल शीतला हैंडिकैप्ड वेलफेयर सोसाइट आदि।इसके अलावा जिन प्रतिभाओं को यह सम्मान मिला उनमें प्रमुख हैं कांचा बादाम फेम गायक भुवन बाध्यकर,डॉक्टर निर्झर माजी,डिक्टर रविकांत झा,भजन गायक रोहित शर्मा जिम्मी,आशीष केडिया,कृष्णम तोदी,आदिल मुकीम, मो.अजहर उद्दीन,समाजसेवी शुभम कुमार शर्मा,डॉक्टर सुदीप्त रॉय,फिल्म अभिनेता विक्रमजीत चक्रबर्ती,गायिका सोहिनी मुखर्जी,लाइफ कोच विश्वजीत पाल,भजन गायक राकेश बंसल,हृदयघोष,अभिनेत्री अर्पिता पाल, युक्ता रक्षित, टुनका भट्टाचार्य,अमन बरनवाल,पेंटर शुभाजित गोराई आदि।प्रेस क्लब की टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।सौरोदीप्तो सेनगुप्ता,प्रशांत सुर,बिशु मंडल,अंजन दे,सतबीर सिंह राजन,गुरमीत सिंह,आदिल मुकीम,रितुप्रिया सिंह,सुलेखा महतो,मनोहर गुप्ता,केशव आचार्य,ब्यूटी सिंह आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड का केक भी काटा गया।मंच संचालन संचिता मंडल और रिया बनर्जी ने किया।
Related Articles
दिल्ली:हज सोशल वर्क ऑर्गेनाइजेश ने इरफान अहमद को किया सम्मानित
Spread the loveदिल्ली: ग्रुप ऑफ हज सोशल वर्क ऑर्गेनाइजेशन (पंजीकृत) ने मुहम्मद इरफान अहमद को विशेष रूप से सम्मानित किया।इरफ़ान अहमद की न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश में राजनीतिक और सामाजिक सेवाएं स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाने योग्य हैं,लिहाजा ग्रुप ऑफ हज सोशल वर्क ऑर्गनाइजेशन (पंजीकृत) ने अल्हाजी मुहम्मद इरफान अहमद को यह विशेष […]
ईसीएल के सीएमडी से मिलीं आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल दक्षिण बिधान सभा की भाजपा बिधायक अग्नि मित्रा पाल गुरुवार को कुल्टी के दौरे पर पहुची.जहा भाजपा मंडल तीन के अध्यक्ष अमित गोराई के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान संध्या कालीन बिधायक अग्नि मित्रा पाल ने नर्समुदा कोलियरी को पुनः चालू करने के लिए ईसीएल मुख्यालय में […]
पश्चिम बंगाल में पांच जगहों पर सीबीआई की रेड,कानून मंत्री मलय घटक के आवासों पर भी दबिश
Spread the loveकोलकाता/आसनसोल:पश्चिम बंगाल में 5 जगहों पर सीबीआई द्वारा आज छापामारी अभियान चलाया गया।इसी क्रम में बंगाल के श्रम और कानून मंत्री मलय घटक के आसनसोल स्थित दोनो आवासों पर सी बी आई की रेड चली।बताया जाता है कि मलय घटक के कोलकाता स्थित आवास पर भी रेड की गई।आसनसोल के चेलीडांगा और अपकार […]