आसनसोल,ख़ास बात इंडिया: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आसनसोल के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं .आसनसोल के विख्यात घाघर बुड़ि मंदिर परिसर मे भी पानी घुस जाने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कते पेश आईं . यहां आए एक श्रद्धालु ने कहा कि उन्होंने सुना था बारिश मे घाघर बुड़ि मंदिर परिसर मे पानी घुस जाता है .आज वह वही देखने आए थे.उन्होंने कहा कि दुर से ही मां का दर्शन करना पड़ा.
