आसनसोल:आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के फैज ए आम बाग चौकी के प्रभारी करतार सिंह को तबादले के बाद शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई।ज्ञात हो कि जहांगीरी मोहल्ला चौकी प्रभारी का तबादला दुर्गापुर के सिटी सेंटर चौकी में कर दिया गया है,लिहाजा शुक्रवार को शीतला हैंडिकैप्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित मीडिया पर्सनैलिटी संजय सिन्हा और वजीहुद्दीन जमाल में उन्हें उत्तरीय और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।संस्था के मुखिया शहजादा पप्पू सहित अन्य सदस्यों ने भी उनका सम्मान किया और उन्हें श्री भागवत गीता उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।करतार सिंह ने इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
