बड़ी खबर

भाजपा समर्थक की पिटाई का आरोप टीएमसी पर, टीएमसी ने कहा निजी विवाद को दिया जा रहा राजनीतिक रंग

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:बाराबनी थाना इलाके में फिर भाजपा कार्यकर्ता व उनके परिवार पर फिर हमला का आरोप लगा  है  बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के गौरांडी छटाडंगा क्षेत्र निवासी बापी प्रधान और भाजपा युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष व उनकी मां पर मंगलवार की सुबह कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावर टीएमसी समर्थक थे। हालांकि टीएमसी ने आरोपों से इंकार किया है। पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन की।पीड़ितों का आरोप है कि  आलम और उसका एक साथी आया और घसीटकर घर से बाहर निकाला और मारपीट की, जब वह अपनी मां को बचाने आया तो उसकी मां पर हमला किया गया.उसने शिकायत की कि वह चुनाव के बाद से बेघर हो गया था, और उसके परिवार पर हमला किया गया था उसके घर आने के बाद भी महीने में पांच दिन उसे घर छोड़कर नेपाल जाने के लिए कहा गया था। बीजेपी इलाके में कुछ नहीं कर पाएगी और अगर वह घर से बाहर नहीं निकला तो उस पर और हमले होंगे।इस संदर्भ में जिला युवा मोर्चा के भाजपा नेता अरिजीत रॉय ने कहा कि बाराबनी में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कोई नया मुद्दा नहीं है.उच्च न्यायालय के आदेश पर बेघर हुए कार्यकर्ताओं को उनके घर वापस भेज दिया गया, लेकिन आज फिर तृणमूल कांग्रेस के दो बदमाशों ने युवा मोर्चा के अध्यक्ष के घर जाकर उनकी मां पर हमला कर दिया, पुलिस आयुक्त को सूचना दी गई. कार्रवाई न हुआ तो आन्दोलन शुरू हो जाएगा।इस संदर्भ में बाराबनी विधायक एवं जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष विधान उपाध्याय ने कहा कि आज जो हुआ है उसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, यह अब उनकी अपनी व्यवसायिक समस्या है.भाजपा इसे राजनीतिक रंग दे रही रही है। भाजपा के जो लोग भी बाहर थे सभी को वापस लाया गया है,  अब सभी शांति से हैं। अब कोई राजनीतिक समस्या नहीं है। ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य के लोग शांति में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *