आसनसोल : आसनसोल मंडल ने पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के आसनसोल-झाझा सेक्शन में मथुरापुर-नवापात्रा स्टेशन के बीच पुल संख्या 623 (डाउन लाइन में) की रीगर्डरिंग का चुनौतीपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। पुल संख्या-623 का पुनर्निर्माण किया गया जो 118 साल से भी अधिक पुराना था और नवीनीकरण की आवश्यकता थी। बेड ब्लॉक के साथ बारह (12) स्टील गर्डर (4 x 27.3 मीटर + 8 x 14.2 मीटर का फैलाव) का सफलतापूर्वक नवीनीकरण किया गया। साइट की स्थिति, जैसे लंबे समय तक यातायात अवरोध और रेलवे क्रेन के साथ तकनीकी बाधाओं जैसी आने वाली समास्यों को पार करते हुए, मंडल ने अभिनव उपाय अपनाए। इस रणनीतिक दृष्टिकोण ने 14.04.2024 को 10 घंटे के मेगा ब्लॉक की स्वीकृत अवधि के भीतर परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस मेगा पावर पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों को रद्द, मार्ग परिर्वतन, पुनर्निर्धारित (रीशेड्यूल), यात्रा का लघु समापन एवं लघु शुरुआत ( शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट) किया गया। यात्रियों की दीर्घकालिक संरक्षा को देखते हुए ट्रेन चलाने में यह व्यवस्था अत्यंत आवश्यक थी। 1.अंडाल से जसीडीह और 2. जसीडीह से आसनसोल – ये दो यात्री विशेष ट्रेनें यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने, सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने और यात्रियों की कठिनाइयों को कम करने के लिए दी गई थीं। टीमवर्क और समन्वय के एक असाधारण प्रदर्शन में, इंजीनियरिंग, संचालन और विद्युत कर्षण विभागों ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य में निर्बाध रूप से सहयोग किया। यह उपलब्धि रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और रेलवे नेटवर्क की संरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करने में आसनसोल मंडल के समर्पण और क्षमता को दर्शाती है।
Related Articles
आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस के 68 सब इंस्पेक्टरों के हुए तबादले
Spread the loveआसनसोल:आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस के 68 सब इंस्पेक्टरों के हुए तबादले।कई एसआई के उसी थाने में तबादले किए गए,जिनमें वे कार्यरत थे।पुलिस आयुक्त कार्यालय के मुताबिक यह एक रूटीन तबादला है।पूरी लिस्ट साथ में संलग्न है।देख सकते हैं। +10 Post Views: 524
गोमिया:जंगली हाथियों का आतंक, ग्रामीणों में हड़कंप
Spread the loveगोमिया,ख़ास बात इंडिया:गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में हड़कंप मचा है आए दिन हाथी इन क्षेत्रों में उत्पात मचाते रहते हैं बीती 15 सितंबर की रात्रि दो हाथियों ने उत्पात मचाया कई बार ग्रामीण एवं उनके कच्चे मकान भी इनके उत्पात का शिकार बने हैं।इस संबंध […]
बाराबनी थाने की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन
Spread the love Asansol, खास बात इंडिया: बंगाल की मुखमंत्री से प्रेरित होकर तत्सग परियोजनाओं के तहत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के बाराबनी थाना ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया इसमें मुख रूप से उपस्थित थे आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नर एस सुधीर कुमार नीलखंठम डीसीपी वेस्ट अभिषेक मोदी बाराबनी के विधायक और आसनसोल नगर निगम के […]