आसनसोल : आसनसोल मंडल ने पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के आसनसोल-झाझा सेक्शन में मथुरापुर-नवापात्रा स्टेशन के बीच पुल संख्या 623 (डाउन लाइन में) की रीगर्डरिंग का चुनौतीपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। पुल संख्या-623 का पुनर्निर्माण किया गया जो 118 साल से भी अधिक पुराना था और नवीनीकरण की आवश्यकता थी। बेड ब्लॉक के साथ बारह (12) स्टील गर्डर (4 x 27.3 मीटर + 8 x 14.2 मीटर का फैलाव) का सफलतापूर्वक नवीनीकरण किया गया। साइट की स्थिति, जैसे लंबे समय तक यातायात अवरोध और रेलवे क्रेन के साथ तकनीकी बाधाओं जैसी आने वाली समास्यों को पार करते हुए, मंडल ने अभिनव उपाय अपनाए। इस रणनीतिक दृष्टिकोण ने 14.04.2024 को 10 घंटे के मेगा ब्लॉक की स्वीकृत अवधि के भीतर परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस मेगा पावर पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों को रद्द, मार्ग परिर्वतन, पुनर्निर्धारित (रीशेड्यूल), यात्रा का लघु समापन एवं लघु शुरुआत ( शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट) किया गया। यात्रियों की दीर्घकालिक संरक्षा को देखते हुए ट्रेन चलाने में यह व्यवस्था अत्यंत आवश्यक थी। 1.अंडाल से जसीडीह और 2. जसीडीह से आसनसोल – ये दो यात्री विशेष ट्रेनें यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने, सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने और यात्रियों की कठिनाइयों को कम करने के लिए दी गई थीं। टीमवर्क और समन्वय के एक असाधारण प्रदर्शन में, इंजीनियरिंग, संचालन और विद्युत कर्षण विभागों ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य में निर्बाध रूप से सहयोग किया। यह उपलब्धि रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और रेलवे नेटवर्क की संरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करने में आसनसोल मंडल के समर्पण और क्षमता को दर्शाती है।
Related Articles
इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में डांडिया और गरबा उत्सव,कलाकारों ने बांधा समां
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:नवरात्र को देखते हुए इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में डांडिया एवं गरबा उत्सव का आयोजन किया गया।गरबा के दौरान कलाकारों ने समां बांध दिया।उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध होते रहे।इस दौरान अतिथि,स्कूल के शिक्षक,अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।सभी ने इस प्रयास को जानकर सराहा।ज्ञात हो कि स्कूल कमिटी की ओर से इस तरह की […]
मारवाड़ी युवा मंच अनंता शाखा ने धूमधाम से मनाया नंद उत्सव
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:जन्माष्टमी के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा ने 21 अगस्त को आसनसोल क्लब में बहुत ही धूमधाम से नन्द उत्सव मनाया । उत्सव में सबसे पहले *गणेश वन्दना* पर नृत्य किया गया और उसके बाद सभी अतिथि रजनी अग्रवाल जी, सीमा तोदी जी, माधुरी तोदी जी, सुमन शर्मा […]
यूपी में प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेसियों ने फूंका योगी का पुतला
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की कथित गिरफ्तारी के विरोध में आसनसोल में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये. आसनसोल में प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रसेनजीत पुइतंडी के नेतृत्व में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के […]