आसनसोल: झारखंड स्थित गिरिडीह के रहने वाले मेहंदी हसन ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन को जहर देकर उनके ससुराल वालों ने जहर देकर मरने की कोशिश की गई l उनकी बहन रफत जहां का इलाज आसनसोल जिला अस्पताल में चल रहा है l उन्होंने कहा मेरी बहन रफत जहां की शादी आसनसोल बोतल मस्जिद के पास रहनेवाले मोहम्मद जाहिद से 12 वर्ष पहले हुआ था l शुरू में तो दो-तीन साल तक सबकुछ ठीक-ठाक चल था, उसके बाद उनके ससुराल वाले और पति मेरी बहन पर जुल्म करने लगे l
कई बार उन लोगों को समझाया गया और आपस के लोगों के साथ बैठकर बातचीत कि गई l कल रात 11:00 बजे मेरे पास मेरी बहन का फोन आया और उसने सिर्फ इतना कहा कि मैं अब नहीं बचूंगी, मेरे बच्चों को आप देख लेना l उसके बाद फोन कट गया l फिर बहन के पति को कई बार फोन करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया l फिर मेने आसनसोल में ही अपने एक रिश्तेदार को फोन किया और उन्हें बहन के घर भेजा l जब हमलोग रात यँहा पहुंचे तो बहन को आसनसोल जिला अस्पताल में दामाद ने एडमिट कर दिया था, और वे फरार हो गये l रात में ही हमलोगों ने साउथ थाना में प्राथमिक दर्ज कराने की कोशिश की, किंतु पुलिस प्रशासन ने हमें वापस भेज दिया l सुबह थाना की ओर से एक अधिकारी आए और बहन का बयान दर्ज किया l बहन ने कहा कि दो दिनों से हमें मारा पीटा गया है और हमें जोर जबरदस्ती खटमल मारने की दवा खिलाई गई है l गिरिडीह के मेहंदी हसन ने कहा कि, मैं खुद हार्ट का पेशेंट हूं और 3 महीने पहले मेरे पिता की मृत्यु हो गई, फिर बहन के ऊपर यह आफत आन पड़ी है l हमें इंसाफ चाहिए l