बड़ी खबर

संविधान के जनक बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व कंबल वितरित

Spread the love

चित्तरंजन:(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 67 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को रक्तदान शिविर व गरीब तबके के लोगों में कंबल वितरित किया गया। अखिल भारतीय एस सी / एस टी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन सीएलडबलयू जोन के चित्तरंजन शाखा के तत्वावधान आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने रक्तदान शिविर में जहां रक्तदाताओं को बैच पहनाकर हौसला बुलंद किया वहीं गरीब तबके के लोगों में कंबल भी वितरण किया। मौके पर महाप्रबंधक ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसोसिएशन की खूब प्रशंसा की।बताते चलें, बाबा साहेब ने आजीवन कमजोर वर्ग, निचले तबके के लोगों, मजदूर और महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें समानता का अधिकार दिलाने के संघर्ष में जुटे रहे। वो हमेशा कहा करते थे कि धर्म मनुष्य के लिए है ना कि मनुष्य धर्म के लिए। उनके जीवन का एक ही लक्ष्य था समाज से जात-पात, छुआ-छूत और वर्ण व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म कर देना।

2 Replies to “संविधान के जनक बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व कंबल वितरित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *