चित्तरंजन:(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 67 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को रक्तदान शिविर व गरीब तबके के लोगों में कंबल वितरित किया गया। अखिल भारतीय एस सी / एस टी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन सीएलडबलयू जोन के चित्तरंजन शाखा के तत्वावधान आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने रक्तदान शिविर में जहां रक्तदाताओं को बैच पहनाकर हौसला बुलंद किया वहीं गरीब तबके के लोगों में कंबल भी वितरण किया। मौके पर महाप्रबंधक ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसोसिएशन की खूब प्रशंसा की।बताते चलें, बाबा साहेब ने आजीवन कमजोर वर्ग, निचले तबके के लोगों, मजदूर और महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें समानता का अधिकार दिलाने के संघर्ष में जुटे रहे। वो हमेशा कहा करते थे कि धर्म मनुष्य के लिए है ना कि मनुष्य धर्म के लिए। उनके जीवन का एक ही लक्ष्य था समाज से जात-पात, छुआ-छूत और वर्ण व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म कर देना।
Related Articles
बर्धमान रेलवे स्टेशन के निकट ओवरब्रिज हटाने का कार्य शुरू,ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव
Spread the loveआसनसोल:बर्धमान स्टेशन के पास मौजूदा ऊपरी पैदल पुल (रोड ओवर ब्रिज) नंबर 213 को हटाने के लिए 10.02.2023 (शुक्रवार) से 21.02.2023 (मंगलवार) तक ट्रेनों के नियमन के साथ ट्राफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेनों के परिचालन हेतु निम्नलिखित व्यवस्था की गई है:- मेल/एक्सप्रेस रद्दकरन : अप दिशा में: हावड़ा से: 13029 अप हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (खुलने की […]
जामुडिया:श्याम दीवाने द्वारा भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन
Spread the loveजामुडिया:श्री श्याम दीवाने जामुड़िया के द्वारा भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम श्रेष्ठ पंडितों के द्वारा ठाकुर बाड़ी मंदिर प्रांगण में ध्वजा की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस दौरान बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया था जो निशान शोभायात्रा के दौरान आकर्षन का केंद्र था श्याम प्रेमीयो […]
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ट्रेनों का मार्ग-परिवर्तन
Spread the loveआसनसोल, 08 मार्च 2024 :पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर रंगिया मंडल के बैहाटा-चांगसारी सेक्शन में 07.03.2024 से दोहरा लाइन के चालू होने और 20.03.2024 को सीआरएस निरीक्षण के संबंध में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के मार्ग को निम्नानुसार परिवर्तित किया जाएगा : न्यू बोंगाईगांव – गोलपारा टाउन – कामाख्या के जरिये मार्ग-परिवर्तन : 12551 एसएमवीटी बेंगलुरु – कामाख्या […]
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I have observed that certain models provide higher precision over others,
depending on their use case.
The evolution of current sensors recently has
been impressive. Which advancements do you find most useful in today’s applications?
Here is my web-site; current transducers (http://www.instapaper.com)