रानीगंज,ख़ास बात इंडिया:रानीगंज सिटिज़न फोरम,रानीगंज शरण्या,और फोस्बेकि संस्था के तरफ से रानीगंज राजबारी एसएससी क्लब में वृक्षारोपण आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान करीब 500 पौधे लगाए गये.रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी ने कहा कि आज पुरी दुनिया मे जो समस्याएं पैदा हुयी है इसके पीछे पर्यावरण मे असंतुलन जिम्मेदार है. पेड़ लगाने से पर्यावरण मे संतुलन लाया जा सकेगा.उन्होंने कहा कि आज जो भी समस्याए मानव जाति के सामने आकर खड़ी हुयी है इसके लिए पेड़ो की कटाई जिम्मेदार है . वहीं रानीगंज आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य पुर्णशशि राय ने कहा कि आज शारण्या रानीगंज सिटिजन फोरम और फासबेकी की तरफ से जो वृक्षारोपण का कार्यक्रम कीया गया वह बहुत प्रशंसनीय है. उन्होंने बताया कि रानीगंज बोरो दो की तरफ से इसमे पुर्ण सहयोग कीया गया है । उन्होंने कहा कि सभी संगठनो को इस तरह के कार्यो मे आगे आना चाहिए . वहीं जुथिका बैनर्जी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है . इसकी वजह है आक्सीजन की कमी.इससे निपटने के लिए एकमात्र उपाय है वृक्षारोपण . इसी के मद्देनजर आज सियारसोल इलाके मे वृक्षारोपण कीया गया जो कि आगे भी जारी रहेगा . रानीगंज सिटिजन फोरम के सचिव रविंदर सिंह ने कहा कि आज टी एम सी की तरफ से शहीद दिवस मनाया जा रहा है । इस दिन शहीदो की याद मे सियारसोल मे 500 पेड़ लगाये गये .उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संतुलन के बिगड़ने से लोगों पर संकट आ गया है.कोरोना काल मे सबने देखा कि कैसे लोगों को आक्सीजन के लिए दरबदर भटकना पड़ा.ऐसे मे पर्यावरण के संतुलन को सही करने के लिए वृक्षारोपण एकमात्र विकल्प है । इसी वजह से आज शारण्या रानीगंज सिटिजन फोरम और फासबेकी की तरफ से सियारसोल मे वृक्षारोपण कीया गया . इस अवसर में रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज बोरो दो के प्रभारी पूर्णशशि राय, आर पी खेतान, जुथिका बनर्जी,अलोक बोस, जगनाथ मंडल, निर्मल चटर्जी,गौतम घटक,जुगल किशोर गुप्ता सहित और भी तमाम स्थानीय लोग उपस्थित थे.
Related Articles
दुमका और आस-पास के स्टेशनों के कर्मचारियों के लिए बहुउद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
Spread the love आसनसोल, 06 अप्रैल, 2024 : आसनसोल रेल मंडल/पूर्व रेलवे के चिकित्सा विभाग ने दुमका रेलवे स्टेशन पर ‘बहुउद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर’ का आयोजन करके कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सक्रिय कदम उठाया है। कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचने में आने वाली चुनौतियों को समझते हुए, […]
झारखंड:डैम में कूद कर युवक ने समाप्त की अपनी इहलीला
Spread the loveगोमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट:गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के जरकुंडा निवासी एक 35 वर्षीय युवक ने कोनार डैम के निकासी गेट की तरफ शाम को कूद कर समाप्त की अपनी लीला.जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 35 वर्षीय युवक अशोक महतो के घर में पारिवारिक विवाद होने के कारण […]
स्व. भीम बाबू हमेशा हमारे दिल में रहेंगे-माधवचंद्र महतो
Spread the loveजामताड़ा,ख़ास बात इंडिया:फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया गांव के स्व.भीम चंद के श्राद्ध दिवस पर आजसू पार्टी द्वारा आहुत श्रद्धांजलि समारोह आयोजन किया गया.नाला विधानसभा के नेता सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव माधवचंद्र महतो समेत फतेहपुर प्रखंड ईकाई के दर्जनों आजसू पार्टी के नेता कार्याकर्ताओं एंव आसपास के ग्रामीणों ने स्व. भीम […]
Very interesting info!Perfect just what I was searching for!Blog monetyze