प्रादेशिक

रानीगंज में फोस्बेकी ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम,500 पौधे लगाए

Spread the love

रानीगंज,ख़ास बात इंडिया:रानीगंज सिटिज़न फोरम,रानीगंज शरण्या,और फोस्बेकि संस्था के तरफ से रानीगंज राजबारी एसएससी क्लब में वृक्षारोपण आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान करीब 500 पौधे लगाए गये.रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी ने कहा कि आज पुरी दुनिया मे जो समस्याएं पैदा हुयी है इसके पीछे पर्यावरण मे असंतुलन जिम्मेदार है. पेड़ लगाने से पर्यावरण मे संतुलन लाया जा सकेगा.उन्होंने कहा कि आज जो भी समस्याए मानव जाति के सामने आकर खड़ी हुयी है इसके लिए पेड़ो की कटाई जिम्मेदार है . वहीं रानीगंज आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य पुर्णशशि राय ने कहा कि आज शारण्या रानीगंज सिटिजन फोरम और फासबेकी की तरफ से जो वृक्षारोपण का कार्यक्रम कीया गया वह बहुत प्रशंसनीय है. उन्होंने बताया कि रानीगंज बोरो दो की तरफ से इसमे पुर्ण सहयोग कीया गया है । उन्होंने कहा कि सभी संगठनो को इस तरह के कार्यो मे आगे आना चाहिए . वहीं जुथिका बैनर्जी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है . इसकी वजह है आक्सीजन की कमी.इससे निपटने के लिए एकमात्र उपाय है वृक्षारोपण . इसी के मद्देनजर आज सियारसोल इलाके मे वृक्षारोपण कीया गया जो कि आगे भी जारी रहेगा . रानीगंज सिटिजन फोरम के सचिव रविंदर सिंह ने कहा कि आज टी एम सी की तरफ से शहीद दिवस मनाया जा रहा है । इस दिन शहीदो की याद मे सियारसोल मे 500 पेड़ लगाये गये .उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संतुलन के बिगड़ने से लोगों पर संकट आ गया है.कोरोना काल मे सबने देखा कि कैसे लोगों को आक्सीजन के लिए दरबदर भटकना पड़ा.ऐसे मे पर्यावरण के संतुलन को सही करने के लिए वृक्षारोपण एकमात्र विकल्प है । इसी वजह से आज शारण्या रानीगंज सिटिजन फोरम और फासबेकी की तरफ से सियारसोल मे वृक्षारोपण कीया गया . इस अवसर में रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज बोरो दो के प्रभारी पूर्णशशि राय, आर पी खेतान, जुथिका बनर्जी,अलोक बोस, जगनाथ मंडल, निर्मल चटर्जी,गौतम घटक,जुगल किशोर गुप्ता सहित और भी तमाम स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *