राष्ट्रीय

छापामारी:आसनसोल में इसीएल अधिकारी के घर सीबीआई का छापा, सील किया घर

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:इसीएल के मुगमा एरिया में फर्जी निकासी मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत बांकीडांगा के आदिवासी पाड़ा में छापामारी की। छापामारी के दौरान घर में कोई नहीं था। जानकारी के अनुसार मुगमा में फर्जी निकासी के मामले में जांच के लिए सीबीआई की टीम ने आसनसोल के बांकीडांगा ईसीएल अधिकारी जी. सिन्हा के घर पर छापामारी की.गौरतलब है कि जी. सिन्हा सीएमपीडीआई कार्यालय में कार्यरत हैं.हालांकि घर में किसी को नहीं पाकर अधिकारियों ने स्थानीय दो लोगों को गवाह के तौर पर खड़ाकर घर को सील कर दिया.इसके बाद घर के बाहर एक नोटिस चिपका कर एक गार्ड को तैनात कर दिया गया। गार्ड को घर पर किसी के आने पर अतिशीघ्र सूचना देने का निर्देश दिया गया। छापामारी करने वाले सीबीआई अधिकारी एमके सिंह और एसबी कुंडू हैं। इलाके में इसकी लोगों के बीच चर्चा हो रही है.