आसनसोल:बीते दो दिनों पहले चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता कर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। कुल 7 चरणों में पुरे देश में चुनाव होंगे । आसनसोल में चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होनेवाले हैं l चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता के बाद ही जिला शासक एस पोंन्नावलम ने प्रेस वार्ता कर चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी थी। आज सोमवार को सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ आसनसोल- दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के सभागार में जिला शासक एस पोंन्नावलम की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की गई। इस बैठक में जिला शासक के अलावा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी सहित प्रशासन के कई आला अधिकारी उपस्थित थे l यहां पश्चिम बर्दवान के सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधि भी मुख्यरूप से उपस्थित थे। सभी प्रतिनिधियों को शांतिपूर्ण मतदान के विषय में बताया गया और 4 जून यानी मतगणना के दिन तक सभी राजनीतिक दलों को क्या करना है, इसके बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के लिए प्रशासन की तरफ से क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं, इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। जिला शासक ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि जिले में निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए वे प्रशासन के साथ सहयोग करें।
Related Articles
पुनीत गाबा बने भाजपा के मंडल अध्यक्ष,मिल रही बधाई
Spread the loveदिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने इस बार मंडल में एक युवा चेहरे पुनीत गाबा को जिम्मेदारी देते हुए अपना मंडल अध्यक्ष चुना । पुनीत जो की पार्टी में एक सक्रिय युवा कार्यकर्ता के रूप में कई वर्षो से सेवा दे रहा था को बी जे पी ने सबसे युवा मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी […]
आसनसोल नगर निगम चुनाव:वामफ्रंट ने दिखाया हौसला,जारी की उम्मीदवारों की फेहरिस्त
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।गुरुवार को वाम मोर्चे ने अपने 78 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।शहर के अपकार गार्डन स्थित माकपा कार्यालय में माकपा नेता वंश गोपाल चौधरी,गौरांग चटर्जी और भाकपा नेता राम चंद्र सिंह ने पत्रकारों के समक्ष लिस्ट जारी की और कहा कि […]
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ट्रेनों का मार्ग-परिवर्तन
Spread the loveआसनसोल, 08 मार्च 2024 :पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर रंगिया मंडल के बैहाटा-चांगसारी सेक्शन में 07.03.2024 से दोहरा लाइन के चालू होने और 20.03.2024 को सीआरएस निरीक्षण के संबंध में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के मार्ग को निम्नानुसार परिवर्तित किया जाएगा : न्यू बोंगाईगांव – गोलपारा टाउन – कामाख्या के जरिये मार्ग-परिवर्तन : 12551 एसएमवीटी बेंगलुरु – कामाख्या […]