राष्ट्रीय

ममता बनर्जी के सपोर्ट में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत बनर्जी,कांग्रेस में मची खलबली

Spread the love

कोलकाताः भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी के एक ट्वीट ने कांग्रेस में खलबली मचा दी है. कांग्रेस नेता अभिजीत मुखर्जी ने वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा के खुलासा के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का समर्थन किया है. इससे कांग्रेस पार्टी सकते में आ गयी है.अभिजीत मुखर्जी अभी भी कांग्रेस में हैं, लेकिन हाल के दिनों में उनका हर कदम कांग्रेस से उनकी बढ़ रही दूरी को दर्शाता है. तृणमूल नेताओं से मेल-जोल बढ़ाने के बाद उन्होंने फर्जी वैक्सीन कांड को लेकर एक ट्वीट किया और पूरी तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में आ गये.
अपने ट्वीट में अभिजीत मुखर्जी ने लिखा है कि किसी व्यक्ति विशेष की गलत हरकत के लिए पश्चिम बंगाल और ममता बनर्जी को जिम्मेवार ठहराना सही नहीं है. अगर ऐसा ही है, तो फिर मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या से जुड़े मामलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जिम्मेवार ठहराया जा सकता है.पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत ने अभिजीत मुखर्जी का यह ट्वीट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के ट्वीट के विपरीत है. अधीर चौधरी ने फर्जी वैक्सीन कांड में ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए इस मामले में उनसे बयान जारी करने की मांग की है. इस मुद्दे पर बंगाल की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी लगातार ममता बनर्जी पर हमलावर है.

 

#साभार:प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *