प्रादेशिक

निरसा अनुमंडल पुलिस ने किया महिला की हत्या का उदभेदन

Spread the love

निरसा,खास बात इंडिया,मलय गोप की रिपोर्ट: चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बीते दिन शनिवार 5 मार्च को डूमरकुंडा सड़क के किनारे एक अज्ञात महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी, ग्रामीणों के द्वारा सूचना पाकर मौके पर चिरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई थी, इसी मामले का उद्भेदन करते हुए निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पितांबर सिंह खेरवार के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 मार्च को चिरकुंडा थाना अंतर्गत डूमर कुंडा लाइक डी मार्ग पर पता चला कि अज्ञात शव है, वहां पर छानबीन के क्रम में महिला का शव पाया गया था। लेकिन उसका शिनाख्त नहीं हो पाई थी महिला अज्ञात थी और हम लोगों के द्वारा कांड दर्ज किया गया था जिसका सफल उद्भेदन हुआ। जिस महिला के बाएं हाथ पर अनिल और रूपा नाम का गोदना गोदा हुआ था, इसी आधार पर इस महिला का पहचान किया गया, काफी खोज बिन करने के बाद उसके मां के द्वारा शव का शिनाख्त किया गया। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि उसके पति से किसी बात को लेकर अनबन चला करता था उसके पति को शक होता था कि मेरी पत्नी का दूसरे पुरुष के साथ नाजायज संबंध है इसी आधार पर हम लोगों ने अनुसंधान किया और इसका सफल उद्भेदन किया साथ ही साथ इस घटना में संलिप्त जिसने हत्या किया उसका पति अनिल पासवान है जिसकी गिरफ्तारी हुई है। जिसमें निम्नांकित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी चिरकुंडा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार , शंकर दयाल मेहता रंजीत कुमार महतो रमेश कुमार शामिल थे।