राष्ट्रीय

बॉक्सर मीनाक्षी ने स्वर्ण पदक जीता,उद्योगपति सुभाष अग्रवाल ने दी जानकारी

Spread the love

आसनसोल:   जाने-माने उद्योगपति व समाजसेवी मैथन एलाइज लिमिटेड के चेयरमैन सुभाष अग्रवाला ने बुधवार को बताया कि गुजरात में चल रहे 36 वे नेशनल गेम्स में मैंथान एलाइज लिमिटेड के द्वारा स्पॉन्सर बॉक्सर मीनाक्षी ने गोल्ड मेडल जीता है। यह प्रतियोगिता 6 से 12 अक्टूबर तक गुजरात के गांधीनगर शहर के महात्मा मंदिर में संपन्न हुई। मीनाक्षी ने अपने सभी मुकाबले 5-0 से जीते। क्वार्टर फाइनल बाउट में मिजोरम की बॉक्सर को 5-0 से हराकर सेमी फाइनल बाउट में उत्तर प्रदेश की बॉक्सर को 5-0 से हराकर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की बॉक्सर को 5-0 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। मीनाक्षी ने फोन पर सुभाष अग्रवाला को उनके मैंथान एलाइज लिमिटेड कंपनी के द्वारा स्पॉन्सर कर जो सहायता राशि दी है उसके लिए धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया है कि भविष्य में भी ऐसे ही मेडल लेकर आती रहूंगी। कोच विजय हुड्डा ने भी सुभाष अग्रवाला का धन्यवाद किया कोच विजय हुड्डा ने बताया कि उनके द्वारा शहीद बैतून सिंह स्टेडियम की हरियाणा से 4 लड़कियां गोद ली गई है उनका पूरा खर्चा सुभाष अग्रवाला द्वारा उठाया जाता है। और विश्वास दिलाया है कि आने वाले समय में मैथन एलॉयज का नाम व सुभाष अग्रवाला का नाम बॉक्सिंग की दुनिया में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। अगर यह सब सुविधा बॉक्सर मीनाक्षी को नहीं मिलती तो शायद यहां तक पहुंचना बहुत कठिन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *