आसनसोल:आसनसोल नगर निगम के 47 नंबर वार्ड अंतर्गत दयानंद विद्यालय परिसर में वार्ड पार्षद राजेश तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच शिविर तथा रक्तदान का आयोजन किया गया। इस मुख्य रूप से राज्य के श्रम व न्याय मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, 47 नंबर वार्ड के पार्षद सह नगर निगम के बोरो चैयरमेन सह आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, पार्षद दिलीप बरात, शंपा दां, 51 नंबर वार्ड के पार्षद, प्रवीर धर, अधिवक्ता सुभाशीष बोष, पूर्व पार्षद कविता यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। बता दें कि दयानंद विद्यालय में लगाए गए रक्तदान शिविर में तकरीबन तीन दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। जबकि स्वास्थ्य जांच शिविर में तकरीबन ढाई सौ लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया। इसके साथ ही कई लोगों ने अपनी आंखों की भी जांच कराई। सभा को संबोधित करते हुए वार्ड पार्षद सह नगर निगम के बोरो चैयरमेन सह आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है, आगे भी इस तरह के कार्यों में बढ़ोतरी कर इलाके को और भी अच्छा मुकाम पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। आपको बता दें कि आगामी 11 फरवरी को विद्यालय परिसर में स्पोर्ट की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें कई लोगों की सक्रिय भूमिका देखी जाएगी।
Related Articles
आसनसोल:महावीर स्थान कमिटी के अरुण शर्मा का 48 वां विवाह वार्षिकोत्सव मनाया गया
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:महावीर स्थान , जी टी रोड कमिटी के पदाधिकारी अरुण शर्मा का 48 वां विवाह वार्षिकोत्सव मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से मनाया गया।इस मौके पर सिटी शाखा की ओर से भोजन भी वितरित किया गया।मंच के पदाधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे। 00 Post Views: 1,689
महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस मना
Spread the loveकुल्टी,बराकर: परबेलिया कोलियरी के तीन पटिया ग्राउंड में हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के तत्वाधान में क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की बलिदान दिवस मनाया। युवाओ ने शहीद उधम सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि दिया। हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के बंगाल प्रचारक आदित्य सिन्हा ने कहा कि उधम सिंह 13 अप्रैल 1919 को घटित जालियाँवाला बाग नरसंहार […]
अदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ ने किया कार्यक्रम का आयोजन
Spread the loveकुल्टी:अदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के तत्वावधान स्वर्गीय राधेश्याम जलान जी के 8 वे पुण्यतिथि पर कमल वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम भाजपा कुल्टी विधानसभा के फाउंडर सदस्य स्वर्गीय राधेश्याम जलान जी के पुण्यतिथि पर आसनसोल नगर निगम के 19 no वार्ड स्थित पुचु धौड़ा में किया गया। कमल वितरण कार्यक्रम में स्वर्गीय राधेश्याम जलान […]