दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी मंदिर प्रकोष्ठ उत्तर पूर्वी जिला की टीम ने श्रीमती पूनम चौहान जी जिला अध्यक्षा के जन्मदिवस पर उनके निवास जाकर उनको बधाई दी । टीम में संजय जी ,विनोद जी , ऋषिकेश जी , सहित पूरी टीम ने पूनम जी को बधाई दी । पूनम जी ने भी मंदिर प्रकोष्ठ की पूरी टीम को सम्मान स्वरूप पटका पहना कर एवम सभी पुजारी गण से चरण छूकर आशीर्वाद लेकर उनके आने का आभार प्रकट करते हुए मीडिया को बताया कि पुजारी गण ने उनको आशिर्वाद दिया जो उनके लिए एक सपना था ।
