नई दिल्ली: कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस को लेकर भारत समेत दुनिया के कई देशों में कहा जा रहा था कि अब इसका प्रभाव कम हो गया है और खतरा टल गया है,लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। दिवाली से पहले ऐसी खबर आई जिससे टेंशन बढ़ गई है। कई देशों में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं और इसके पीछे वजह है कोरोना का नया वेरिएंट। कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के कुछ सब वेरिएंट पाए गए हैं जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। टेंशन की बात यह है कि इस सब वेरिएंट की भारत में भी एंट्री हो चुकी है। दिवाली से पहले इस वेरिएंट के आने से ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि कोरोना की एक नई लहर देखने को मिल सकती है।
दिवाली से पहले कोरोना के नए वेरिएंट की भारत में एंट्री से टेंशन थोड़ी बढ़ गई है। सोमवार को पुणे में ओमीक्रोन वेरिएंट के सब वेरिएंट BQ.1 का मामला सामने आया है। इससे पहले गुजरात में BF.7 वेरिएंट मिला था। वैज्ञानिकों का कहना है कि BQ.1 और BF.7 दोनों में म्यूटेशन होता है जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कम कर सकता है। BA.5 भारत में कोविड के 5% से कम मामलों के लिए वहीं Omicron के अन्य वेरिएंट BA.2 और इसके सब वेरिएंट से BA.2.75 की वजह से कोरोना के मामले कहीं अधिक बढ़े।