आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल के बी एन आर मोड़ पर बंकिम नजरुल रवीन्द्र क्वब द्वारा एक स्मरण सभा का आयोजन किया गया जिसमें शिल्पांचल के जुझारू श्रमिक नेता दिवंगत संजय माजि को श्रद्धांजलि दी गई. आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. रक्तदान आंदोलन के अगुआ प्रवीर धर सहित और भी कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि संजय माजि से ज्यादा जुझारु श्रमिक नेता दुसरा नही था . अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि जब तत्कालीन ए डी एम ने अनशनकारीओ की नही सुनी तो उन्होंने जिस अंदाज मे ए डी एम से बात की उनको आज भी याद है .
