राष्ट्रीय

अब रात बारह बजे तक होगा रेल मंत्रालय का काम,नए रेल मंत्री ने लिया फैसला

Spread the love

नई दिल्ली: रेलवे मंत्रालय की कमान संभालते ही नए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव एक्शन में नजर आ रहे हैं.उन्होंने मंत्रालय से कर्मचारियों के दफ्तर का समय बदल दिया है. अब मंत्रालय में काम 2 शिफ्टों में किया जाएगा.दफ्तर सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक खुले अहेगा. रेलमंत्री के निर्देश के अनुसार, तत्काल प्रभाव से मंत्रालय के सभी स्टाफ दो शिफ्ट में काम करेंगे। पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और दूसरी शिफ्ट शाम 4 से रात 12 बजे तक चलेगी.इस आदेश के अनुसार सिर्फ मंत्री सेल के लोग ही 2 शिफ्टों में काम करेंगे। निजी और रेलवे स्टाफ पहले की तरह ही काम करेंगे.
उल्लेखनीय है कि अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार सुबह 9 बजे रेल भवन पहुंच कर रेल मंत्री के रूप में कामकाज संभाला. उसके कुछ देर बाद रेल राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने भी पदभार ग्रहण किया.

 

#साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *