रांची: बिरसा मुण्डा स्टेडियम, मोराबादी, रांची में कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सीसीएल द्वारा अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक ‘कोल इंडिया मैराथन’ का सफलतापूवर्क आयोजन किया गया। इस मैराथन में झारखंड राज्य सहित देश भर से 5500 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। मैराथन में भारतीय सेना के स्ट्राइकर ब्रिगेड के 250 से अधिक जवानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए पद्मश्री साईनी विल्सन, पद्मश्री एथलेटिक ज्योतिर्मय सिकदर, पद्मश्री पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल, माननीय सांसद राज्यसभा श्री आदित्य साहू, कोल इंडिया अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रधान सचिव झारखंड सरकार श्री कमल किशोर भगत, आईएएस श्रीमती अराधना पटनायक, आईएएस श्री अबु बकर सिद्दिकी, निदेशक (कार्मिक) कोल इंडिया श्री विनय रंजन, सीएमडी सीसीएल श्री पी.एम. प्रसाद, सीएमडी सीएमपीडीआई श्री मनोज कुमार, निदेशक (कार्मिक) सीसीएल श्री हर्ष नाथ मिश्रा, निदेशक(कार्मिक)एनसीएल श्री मनीष कुमार, निदेशक(कार्मिक) ईसीएल श्रीमती आहूति स्वाईं, निदेशक(कार्मिक) बीसीसीएल श्री एम के रमैयाह सहित अन्य वरिष्ठ निदेशकगण, अधिकारीगण, अन्य गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।कोल इंडिया मैराथन का शुभारंभ, कोल इंडिया अध्यक्ष, श्री प्रमोद अग्रवाल ने विभिन्न निदेशकगणों एवं अन्य गणमान्य जनों ने हरि झण्डी दिखाकर किया। मैराथन सुबह 4:30 बजे बिरसा मुण्डा स्टेडियम, मोराबादी से शुरू होकर कांके रोड होते हुये पुन: मोराबादी में संम्पन्न हुआ। कोल इंडिया द्वारा इस प्रतियोगिता में 29 लाख रुपए से अधिक की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। यह मैराथन महिलाओं और पुरुषों की चार श्रेणियों में आयोजित किया गया।इस मैराथन में कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया, ईसीएल के भी प्रतिभागियों द्वारा इस मैराथन में हिस्सा लिया गया ।विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं के नाम क्रमश: इस प्रकार हैं: पुरूष वर्ग में 42.195 किलोमीटर की फुल मैराथन में प्रथम अर्जुन टुडू, द्वितीय अनिल कुमार सिंह, तृतीय कुलदीप सिंह, इसी प्रकार हाफ मैराथन (21.098 किलोमीटर) में प्रथम प्रिंस कुमार, द्वितीय मो. नूर हसन, तृतीय रनजीत कुमार पटेल।इसी तरह महिला वर्ग में फुल मैराथन में प्रथम सोनिका, द्वितीय तामसी सिंह, तृतीय निरमाबेन भरतजी ठाकुर, इसी तरह हाफ मैराथन (21.098 किलोमीटर) में प्रथम रीमा पटेल, द्वितीय नीतू कुमारी, तृतीय पूनम दिनकर ।कोल इंडिया अध्यक्ष, श्री प्रमोद अग्रवाल ने सभी विजय प्रतिभागियो को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मैराथन दौड़ से शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ एकजुटता की भावना का विकास होता है। उन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े आयोजकगण को भी बधाई दी और कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये धावकों ने प्रशंसनीय प्रदर्शन किया है।
