आसनसोल:पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ‘लापता होने’ के पोस्टर यहां की जनता के द्वारा लगाए गए हैं। पोस्ट पर बतौर निवेदक ‘आसनसोल की बिहारी जनता’ लिखा हुआ है। पोस्टर पर लिखा है, ‘माननीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जी बिहारी बाबू के नाम से जाने जाते हैं, जो बिहारियों के महापर्व छठ पूजा में अपने लोकसभा क्षेत्र से गायब हैं।’ पोस्टर सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तंज कसना शुरू कर दिया है।भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि,यहां की बिहारी जनता के साथ यह धोखा है।वहीं, तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव वी शिवदासन दासू ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा छठ पूजा के दौरान आसनसोल में रहेंगे। तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी कहा, ‘सांसद कार्यालय से सभी सेवाएं आम लोगों को मिल रही हैं। किसी पागल ने वह पोस्टर लगा दिया है! इस पोस्टर पर राजनीति जारी है।अगर शत्रुघ्न सिन्हा छठ में यहां आते हैं तो संभवतः इसपर विराम लग जाएगा।
