अपआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:पश्चिम बंगाल आसनसोल के बैंक ऑफ बड़ौदा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है.उक्त घटना में आसनसोल बैंक ऑफ बड़ौदा के असिस्टेंट मैनेजर नागमणि कुमार ने बैंक के चीफ मैनेजर संजय सिंह व बैंक के मैनेजर रंजन कुमार पाठक उन्हें बैंक के केबिन में बुलाकर उन्हें जाती सूचक बात कहकर उन्हें अक्सर पड़ताडित करते हैं.साथ ही उनको बैंक में एक प्लास्टिक के चेयर पर बैठने को कहते हैं।यह कहकर के तुम दलित हो.तुम्हारी यही औकात है.और तुम्हारी असली जगह भी यही है।बैंक के चीफ मैनेजर संजय सिंह व बैंक के मैनेजर रंजन कुमार पाठक के जाती सूचक सब्दों से आहत हुए।बैंक के असिस्टेंट मैनेजर नागमणि कुमार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के हेड ऑफिस व फाइनेंस मिनिस्टर सहित कई विभागों को लिखित सिकायत की है।उन्होंने बैंक के मैनेजर व चीफ मैनेजर द्वारा लगातार की जा रही पड़ताड़ना के खिलाफ आवाज उठाकर करवाई की मांग की है।वो चाहते हैं के बैंक में जिस तरह से उनको पड़ताडित किया गया है.उसपर उचित जाँच हो.वो इस लिए के बैंक में अन्य किसी दलित अधिकारी व कर्मचारी के साथ इस तरह का कोई भेदभाव नही हो।और ना ही उनकी तरह कोई पड़ताडित हो।वहीं उनके द्वारा किए गए सिकायत को लेकर विभागीय जाँच भी शुरू हो गई है।जिस जाँच में बैंक के मैनेजर सहित बैंक के चीफ मैनेजर अपनी-अपनी दलीलें रख कर अपना बचाव कर रहे हैं.
