नई दिल्ली: 16 अप्रैल ‘ 24 को लोकसभा चुनाव होने की संभावना से दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने मंगलवार को इंकार कर दिया है। दिल्ली सीईओ कार्यालय की ओर से एक्स पर लिखा गया, दिल्ली चुनाव आयोग की तरफ से जारी एक सर्कुलर के संदर्भ में मीडिया से सवाल किए जा रहे हैं कि क्या 16 अप्रैल, 2024 लोकसभा चुनाव की संभावित तारीख है।एक्स पोस्ट में आगे लिखा गया कि यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तारीख का जिक्र केवल अधिकारियों के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की चुनाव योजना के अनुसार गतिविधियों की योजना बनाने के संदर्भ के लिए किया गया था। ऐसे में 16 अप्रैल से चुनाव कराए जाने की अटकलों पर विराम लग गया है।
Related Articles
सिंडिकेट की बैठक के दौरान जमकर हुआ हंगामा,छात्र राजद के हंगामे को रोकने बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस
Spread the loveभागलपुर,ख़ास बात इंडिया,तनवीर हुसैन और हिमांशु शेखर की रिपोर्ट: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक लालबाग स्थित कुलपति के आवासीय कार्यालय में आयोजित की गई ,बैठक में 22- 23 के बजट को रखा गया है। जिसमें 613 करोड़ घाटे […]
मवेशी तस्करी मामला:नहीं मिली अणुव्रत मंडल को जमानत,14 दिनों की पुलिस हिरासत
Spread the loveAsansol,खास बात इंडिया:आखिर आज भी तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अणुव्रत मंडल को जमानत नहीं मिल पाई।उन्हें आज आसनसोल स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया,जहां दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह सुनने के बाद न्यायाधीश राजेश चक्रबर्ती ने उनकी जमानत को नामंजूर कर दिया और उन्हें सीबीआई की बजाय पुलिस […]
त्रिपुरा:निकाय चुनावों में भाजपा को मिली जबरदस्त जीत,तृणमूल को महज एक सीट
Spread the loveअगरतला,ख़ास बात इंडिया: त्रिपुरा में आखिरकार भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित किए गए जिसमें बीजेपी सब पर भारी साबित हुई।222 सीटों पर हुई वोटों की गिनती के बाद बीजेपी ने 217 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि माकपा को 3 सीट, टीएमसी को 1 सीट […]