बड़ी खबर

झारखंड:युवा सैनिक संघ ने धूमधाम से मनाई नेताजी की जयंती

Spread the love

जामताड़ा (झारखंड):‘ झारखंड में मानवाधिकार के प्रति जागरूकता का ग्राफ बहुत ही नीचे है।यहां लगभग 80 प्रतिशत लोग मानवाधिकार से अनभिज्ञ हैं।उन्हें पता ही नहीं कि उनके क्या अधिकार हैं।इसी का फायदा उठा रहे हैं बिचौलिए। ‘ ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा का।जामताड़ा जिले के नाला में सामाजिक संस्था युवा सैनिक संघ की ओर से नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि, ‘जब जागो,तभी सवेरा।अभी भी वक्त है।आप लोग जाग जाएं,ताकि आपको आपका हक मिले।आपके अधिकार का हनन न हो।मैंने देखा है,ग्रामीण क्षेत्रों में यहां काशी अशिक्षा है।यही वजह है कि उनके अधिकारों का लगातार हनन हो रहा है। ‘ उन्होंने कहा कि, सचेत हो जाएं,वरना जीवन भर शोषित होते रहेंगे। ‘ कार्यक्रम में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष और नाला के विधायक रवींद्र नाथ महतो भी बतौर प्रधान अतिथि उपस्थित थे।उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले बच्चों और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और संस्था के प्रयासों की सराहना की।विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू के केंद्रीय सचिव माधव चंद्र महतो,इंटरनेशनल इक्विटेनल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष संजय दास,जामताड़ा जिला अध्यक्ष गौतम ठाकुर,आसनसोल सिटी अध्यक्ष हरे राम प्रसाद आदि मौजूद थे।ज्ञात हो कि संस्था की ओर से रक्तदान शिविर,दौड़ प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया।सभी ने नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *