जामताड़ा (झारखंड):‘ झारखंड में मानवाधिकार के प्रति जागरूकता का ग्राफ बहुत ही नीचे है।यहां लगभग 80 प्रतिशत लोग मानवाधिकार से अनभिज्ञ हैं।उन्हें पता ही नहीं कि उनके क्या अधिकार हैं।इसी का फायदा उठा रहे हैं बिचौलिए। ‘ ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा का।जामताड़ा जिले के नाला में सामाजिक संस्था युवा सैनिक संघ की ओर से नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि, ‘जब जागो,तभी सवेरा।अभी भी वक्त है।आप लोग जाग जाएं,ताकि आपको आपका हक मिले।आपके अधिकार का हनन न हो।मैंने देखा है,ग्रामीण क्षेत्रों में यहां काशी अशिक्षा है।यही वजह है कि उनके अधिकारों का लगातार हनन हो रहा है। ‘ उन्होंने कहा कि, सचेत हो जाएं,वरना जीवन भर शोषित होते रहेंगे। ‘ कार्यक्रम में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष और नाला के विधायक रवींद्र नाथ महतो भी बतौर प्रधान अतिथि उपस्थित थे।उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले बच्चों और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और संस्था के प्रयासों की सराहना की।विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू के केंद्रीय सचिव माधव चंद्र महतो,इंटरनेशनल इक्विटेनल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष संजय दास,जामताड़ा जिला अध्यक्ष गौतम ठाकुर,आसनसोल सिटी अध्यक्ष हरे राम प्रसाद आदि मौजूद थे।ज्ञात हो कि संस्था की ओर से रक्तदान शिविर,दौड़ प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया।सभी ने नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
Related Articles
नागरिक अभिनंदन:आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को रानीगंज चैंबर ने किया सम्मानित
Spread the loveRaniganj, खास बात इंडिया:आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐतिहासिक जीत के बाद दूसरी बार जब अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे तो फिर से बधाई देने वालों का तांता लग गया।इसी बीच रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उनका नागरिक अभिनंदन किया।स्पोर्ट्स असेंबली के कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरजोर तरीके से उनका स्वागत किया […]
अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के द्वारा भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन
Spread the loveआसनसोल:खाटू श्याम जी।श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन शाम बाबा के नाम का आयोजन आसनसोल से पधारे श्री श्याम बाल मंडल के द्वारा आयोजित श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन का 13 वा महोत्सव के दो दिवसीय महोत्सव में भाग लेने के लिए भारतवर्ष के […]
भाजपा प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिला,सौंपा ज्ञापन
Spread the loveआसनसोल:आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के बाहर कुल्टी भाजपा ने यात्री सुविधा के मद्देनजर ट्रैन ठहराव की मांग को लेकर धरना अनशन किया था, यात्री समस्या की गम्भीरता हेतु बाल मुकुंद दिवाकर,क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, पूर्व रेलवे सदस्य के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मंडल आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम को […]