समाचार

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जितेंद्र नाथ योगी ने खोए हुए मोबाइल मालिक को लौटाए

Spread the love

आसनसोल:एक कहावत है कि सच्चे मन से परिश्रम करने वालों की कभी हार नहीं होती, कुछ ऐसा ही मिसाल कायम किया है आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत जहांगीरी मोहल्ला फांड़ी में पोस्टेड असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जितेंद्र नाथ योगी ने। आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले आसनसोल के रेलपार के निवासी मोहम्मद सज्जादुद्दीन की दो मोबाइल फोन खो गई थी, जिसके बाद उन्होंने जहांगीरी मोहल्ला फांड़ी में अपने खोए हुए मोबाइल को लेकर एक जेनरल डायरी भी की थी। हालांकि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जितेंद्र नाथ योगी ने काफी परिश्रम कर बहुत जल्दी ही शिकायतकर्ता के खोए हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला तथा उस मोबाइल फोन को उसके असली मालिक को वापस लौटाकर एक मिसाल हासिल कर लिया। अपने खोए हुए दो मोबाइल फोन को वापस पाकर उक्त मोबाइल फोन के मालिक मोहम्मद सज्जादुद्दीन ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जितेंद्र नाथ योगी का खूब आभार जताया।