राष्ट्रीय

आसनसोल में हास्य कवि सम्मेलन,गूंजते रहे ठहाके

Spread the love

आसनसोल:मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा एवं पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के संयुक्त तत्वाधान में रविंद्र भवन के सभागार मेंं सोमवार को एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन करवाया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन की गई,तत्पश्चात आमंत्रित कविगण को मंच पर सह-सम्मान बुलाया गया। मंच का संचालन कार्यक्रम के संयोजक एवं युवा समाजसेवी आनंद पारीक ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मारवाड़ी युवा व मंच आसनसोल सिटी शाखा सामाजिक क्षेत्र में विकास मूलक कार्य निरंतर करते रहता हैं।चाहे रक्तदान शिविर हो या वाटरकूलिंग मशीन,जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण हो या जरूरतमंदों के बीच शीतकालीन समय में गर्म वस्त्र का वितरण आदि सामाजिक कार्य करने के लिए युवा मंच हमेशा तत्पर रहता है उन्होंने इसका श्रेय अपने समाज के लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज की मार्गदर्शक, युवा साथी, एवं विशिष्ट व्यक्तियों के प्रेरणा और उनके साथ के कारण ही वह ऐसा कार्य कर पाते हैं, तथा आने वाले दिनों में अगर यह साथ निरंतर रहा तो मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा सामाजिक क्षेत्र में अपनी पताका को और भी ऊपर फहराएगा।कवियों को मंच पर फूलों का गुलदस्ता एवं शाल ओढ़ा कर उनका सम्मान किया गया। तत्पश्चात कवियों ने हास्य कवि सम्मेलन क्रम प्रारंभ किया‌। सर्वप्रथम कवियों को फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल उड़ाकर विशिष्ट समाजसेवी शंकर लाल शर्मा एवं सुनील मुकीम ने उनका सम्मान किया। साथ ही साथ शाखा के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल शाखा के सचिव संदीप दारूका, शाखा सदस्य विशाल अग्रवाल, शाखा सदस्य सत्यजीत बागड़ी, पंकज वैश्य, आदि ने कवियों को शॉल उड़ाकर तथा पुष्पक कुछ देकर उनका सम्मान किया। जूनियर एहसान कुरैशी नीरज जैन(बिलासपुर) ने अपने अंदाज में हास्य कविता कर लोगों को खूब झुमाया, उसके पश्चात विख्यात हास्य कवि शंभू शिखर ने लोगों के बीच अपने हास्य कविता को प्रस्तुत किया नैनीताल से पधारी कवित्री गौरी मिश्रा ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना कर काव्य पाठ को प्रारंभ किया उसके पश्चात प्रेम मय कविता का पाठ कर लोगों का मन मोह लिया‌‌।उन्होंने देश के वीर सपूतों और जवानों को उनकी कुर्बानी के लिए आज इस मंच के माध्यम से नमन किया। कार्यक्रम का संचालन विख्यात मंच संचालन करता एवं हास्य कवि अजय आटापट्टू (रायपुर) ने लोगों को खूब हंसी के ठुमके लगवाएं। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर टीवी शो कलाकार प्रताप फौजदार (आगरा) ने लोगों से जमकर तालियां बटोरी। उन्होंने अपने काव्य पाठ से मारवाड़ी समाज की उपलब्धियां को लोगों तक इस मंच से बहुत खूब पहुंचाया।लोग उनके काव्य पाठ पर खूब हंसते नजर आए। इस अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन श्री अमरनाथ चटर्जी, विशिष्ट समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री महेंद्र शर्मा,श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सीताराम जी बगड़िया, विशिष्ट समाजसेवी श्री विनोद केडिया,मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के अध्यक्ष एवं विशिष्ट उद्योगपति श्री नरेश अग्रवाल हास्य कवि सम्मेलन के संयोजक श्री अभिषेक केडिया आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही शाखा के अध्यक्ष श्री अंकित अग्रवाल ने सभागार में उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए अपने धन्यवाद गपन में ज्ञापन में विख्यात हास्य कवि कुमार विश्वास की कविता कोई पागल समझता है कोई आशिक बनता है कविता का काव्य पाठ कर लोगों को धन्यवाद दिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने संपूर्ण साथियों के समान साथ-साथ समाज के नागरिक वृद्ध को भी बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के संयोजक श्री अभिषेक केडिया ने मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के सभी सदस्य, पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के सभी सदस्य, समाज के सभी लोगों को एवं मारवाड़ी युवा मंच अनंता शाखा आसनसोल की सभी सदस्या बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले श्री महेंद्र जी शर्मा, श्री विनोद जी केडिया श्री शंकर लाल शर्मा श्री सत्यनारायण जी दारूका श्री सीताराम जी बगडिया श्री विनोद जी केडिया श्री नरेश जी अग्रवाल श्री अरुण जी अग्रवाल श्री पी एस युवराज श्री मुकेश स्वामी श्री मनोज वैद्य श्री अशोक अग्रवाल श्री विनय शर्मा श्री अजय निगानिया आदि को स्मृति चिन्ह देखकर उन्हें धन्यवाद दिया गया। अंकित अग्रवाल, संजीव मिहारिया, अभिषेक अग्रवाल,आकाश अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, आदि कार्यकर्ता की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *