आसनसोल:एक विवाहित बांग्लादेशी महिला को कनाडा में अच्छे काम का लालच देकर सीमा पार देह व्यापार में लाया गया। महिला के पति की शिकायत के आधार पर महिला को पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाने के नियामतपुर के लच्छीपुर के रेडलाइट से बचाया गया। वहीं, दलाल गिरोह से जुड़ी शिउली नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दलाल बांग्लादेश की नहीं है।फिलहाल दोनों आसनसोल जेल में हैं ।महिला के पति ने पुलिस को अपना पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज दिखाए और कहा, मैं ढाका, बांग्लादेश का रहने वाला हूं। मेरी पत्नी को 7 दिसंबर को जबरन बांग्लादेश से सीमा पार कर भारत लाया गया और कुल्टी थाना क्षेत्र के एक यौन पल्ली में रखा गया और देह व्यापार में लगा दिया गया।उस शिकायत के आधार पर कुल्टी थाने की पुलिस ने लछीपुर यौन पल्ली में छापेमारी की और महिला को बचाया। एक महिला दलाल को भी गिरफ्तार किया गया। शनिवार को जब दोनों को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया तो जज ने उन्हें आसनसोल जेल भेजने का आदेश दिया। शमीम मोहम्मद शाहीनी का मानना है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर की मदद से वह अपनी पत्नी को बांग्लादेश वापस ले जा सकेंगे।वहीं, पिछले गुरुवार को पूर्वी रेलवे के आसनसोल डिवीजन के आरपीएफ जवानों ने सियालदह दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से संदिग्ध हालत में यात्रा कर रही एक महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान महिला ने पहले खुद को उत्तर 24 परगना के बनगांव की रहने वाली बताया. हालांकि, वह अपने पक्ष में आरपीएफ को कोई साक्ष्य नहीं दिखा सकी। आरपीएफ जवानों का मानना है कि यह महिला बांग्लादेशी है। वह अपनी पहचान और पता छिपाकर दिल्ली जाने की फिराक में थी। महिला को आसनसोल रेलवे पुलिस को सौंपने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में जब उन्हें आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया तो जज ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया और जेल भेजने का आदेश दिया। महिला के पास एक महंगा ट्रॉली बैग था। साथ ही उनके कपड़े भी बेहद आधुनिक थे। दूसरी ओर, आसनसोल जेल सूत्रों के मुताबिक, जेल में फिलहाल चार बांग्लादेशी हैं। एक रोहिंग्या भी जेल में है।
Related Articles
भागलपुर: सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
Spread the loveभागलपुर,तनवीर हुसैन की रिपोर्ट:स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन इंजीनियर अमन कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है । पहला मुकाबला एफ सी मानिकपुर बनाम जे एस सी दुमका के बीच खेला गया।एफ सी मानिकपुर 2–1 से विजय हुई। वहीं दूसरा 1st क्वार्टर फाइनल मुकाबला जे एम […]
उद्योगपतियों के आवासों पर आयकर विभाग का रेड,मचा हड़कंप
Spread the love बराकर/चिरकुंडा : गुरुवार सुबह कोलकाता से आई आईटी की टीम ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के कुल्टी थाना क्षेत्र सेट झारखंड बॉर्डर के चिरकुंडा थाना क्षेत्र चिरकुण्डा स्थित व्यवसायी विकास गाडयान के आवास पर छापेमारी की जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया । लगभग छह गाड़ी से एक दर्जन आईटी […]
आसनसोल:माध्यमिक शिक्षक समिति ने किया शिक्षकों को सम्मानित
Spread the loveआसनसोल;पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह शिक्षक दिवस राहा लेन के जिला कार्यालय में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी भानु बॉस सुब्रतो विश्वास शाहिद परवेज मनोज रजक […]
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!