बांकुड़ा,ख़ास बात इंडिया:काजी मुजीबुर रहमान लंबे समय से खानाबदोश पहाड़ी शिकारी बीद अघोरी को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए उत्सुक हैं. उन्हीं की पहल पर पहाड़ के शिकारी बीड़ परिवार के बच्चों की पाठशाला एकांत आपन बनायी गई है.बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर कस्बे में जमुनाबंध कुष्ठ कॉलोनी के पास यह स्थित हैंं. कई लोग उन्हें मुख्यधारा में वापस लाने के लिए आगे आए हैं
इसी क्रम में कोलकाता के साल्ट लेक में तन्मय दत्त फुटबॉल अकादमी आज पहाड़ के शिकारियों की मदद को आगे आयी । तन्मय दत्त फुटबॉल अकादमी के सदस्य गोपाल देबनाथ ने कहा कि वे यहां आकर बहुत खुश हैं.उन्होंने कहा कि समाज में जो स्थापित हैं, उनके बारे में हर कोई सोचता है लेकिन समाज में जो हाशिए पर है आमतौर पर उनके साथ कोई नहीं होता। इसलिए जब तन्मय फुटबॉल अकादमी के सदस्यों को पता चला कि बांकुरा में एकांत अपान नाम का एक स्कूल बीड समुदाय के लोगों के साथ काम कर रहा है, तो वे उनके साथ खड़े होने के लिए कोलकाता से आए .तन्मय फुटबॉल अकादमी के अन्य सदस्यो ने भी यहां आकर अपनी खुशी जाहिर की.