रानीगंज,ख़ास बात इंडिया:रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी काशीनाथ सिंह का अन्यत्र तबादला हो गया है . आज रानीगंज चेंबर आफ कामर्स की तरफ से चेंबर के अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया के नेतृत्व मे उनको विदाई दी गई . इस मौके पर प्रदीप बजोरिया ने कहा कि आज काशीनाथ सिंह का रानीगंज मे बतौर ट्रैफिक प्रभारी आखिरी दिन है. यही वजह है कि आज उनको विदाई दी जा रही है .उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा नही है कि काशीनाथ सिंह यहां से जाएं लेकिन यह सरकारी आदेश है जिसका पालन करना ही होगा.चेंबर के अध्यक्ष ने कहा कि काशीनाथ सिंह ने रानीगंज की काफी सेवा की है और ट्रैफिक की समस्या को काफी हदतक दुर कर दीया है . प्रदीप बजोरिया ने काशीनाथ सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर प्रदीप बजोरिया के अलावा चेंबर के सचिव अरुण भरतिया आदित्य बिक्रम केजरीवाल रवि लोया आदि उपस्थित थे.
Related Articles
तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति ने किया नव निर्वाचित पार्षद का सम्मान
Spread the love आसनसोल,खास बात इंडिया:पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति के द्वारा वार्ड नंबर 78 के तृणमूल कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार अशोक रूद्र को बर्नपुर पार्टी ऑफिस, स्टेशन रोड में सम्मानित किया गया। इस दौरान समिति के विभिन्न ब्लॉकों के प्रतिनिधि सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिका गण उपस्थित थे। समिति के सदस्यों ने उन्हें उत्तरीय, […]
सीतारामपुर:सरस्वती पूजा के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन
Spread the loveसीतारामपुर:सीतारामपुर स्थित आदर्श शिक्षा सदन जुनियर स्कुल परिसर में गणतंत्र दिवस और माँ सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर शनिवार दोपहर खिचडी़ भोग प्रसाद का कार्यक्रम किया गया।उक्त आदर्श शिक्षा सदन में नर्सरी से कक्षा चार तक के छात्र छात्राओं के उपस्थिति अभिभावकों के साथ देखी गई।इस खिचडी़ भोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम में समाज […]
गोमिया:विधवा झानी देवी का राज्य विधवा पेंशन बंद
Spread the loveगोमीया,ख़ास बात इंडिया: गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडम पश्चिमी पंचायत निवासी स्वर्गीय विशेश्वर पासवान की पत्नी मसोमात झानी देवी का राज्य विधवा पेंशन बंद हो चुका है.इस संबंध में माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बोकारो उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर जानकारी देते हुए कहा 3-9- 2020 से बंद कर दिया गया है, […]