समाचार

रानीगंज के ट्रैफिक प्रभारी काशीनाथ सिंह का हुआ तबादला,चैंबर ने दी भावभीनी विदाई

Spread the love

रानीगंज,ख़ास बात इंडिया:रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी काशीनाथ सिंह का अन्यत्र तबादला हो गया है . आज रानीगंज चेंबर आफ कामर्स की तरफ से चेंबर के अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया के नेतृत्व मे उनको विदाई दी गई . इस मौके पर प्रदीप बजोरिया ने कहा कि आज काशीनाथ सिंह का रानीगंज मे बतौर ट्रैफिक प्रभारी आखिरी दिन है. यही वजह है कि आज उनको विदाई दी जा रही है .उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा नही है कि काशीनाथ सिंह यहां से जाएं लेकिन यह सरकारी आदेश है जिसका पालन करना ही होगा.चेंबर के अध्यक्ष ने कहा कि काशीनाथ सिंह ने रानीगंज की काफी सेवा की है और ट्रैफिक की समस्या को काफी हदतक दुर कर दीया है . प्रदीप बजोरिया ने काशीनाथ सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर प्रदीप बजोरिया के अलावा चेंबर के सचिव अरुण भरतिया आदित्य बिक्रम केजरीवाल रवि लोया आदि उपस्थित थे.