आसनसोल :बर्नपुर में बुधवार के सुबह-सुबह विभिन्न हिस्सों में छापामारी से सनसनी फैल गई। रहमतनगर में पूर्व विधायक सोहराब अली के घर के बाहर केंद्रीय बल के जवान तैनात हो गए । बताया जाता है कि केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम नौ गाड़ियों में यहां पहुंची । सुबह लगभग 5:30 बजे ही टीम पहुंची। लगभग 5 घंटे तक कार्रवाई चली। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई । लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि बर्नपुर के अन्य हिस्सों में भी छापामारी की गई।सनद रहे कि सोहराब अली रानीगंज के पूर्व विधायक हैं। उनकी पत्नी वार्ड पार्षद हैं। बर्नपुर के धर्मपुर में भी व्यवसाई सैयद इंतियाज के आवास पर भी छापामारी की गई।कुछ और प्रतिष्ठानों पर भी आयकर विभाग की ओर से छापामारी की गई।
#आयकर विभाग की छापामारी से सनसनी