दिल्ली:यमुना विहार सी ब्लॉक में सलून 99 के नए आउटलेट का उद्घाटन मिस यूनिवर्स निधि सिंह एवम निगम पार्षद श्री प्रमोद गुप्ता जी के द्वारा हुआ। सलून के डायरेक्टर सलमान जी ने इस अवसर पर आए हुए चीफ गेस्ट मिस निधि सिंह जी को बुके देकर उनका स्वागत किया। विशेष अथिति के रूप में यमुना विहार के निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता जी ने सलमान को उनके इस नए आउटलेट की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी । इस कार्यक्रम में पुनीत जी मंडल अध्यक्ष बी जे पी ,मुकेश गोयल जी पूर्व मंडल अध्यक्ष, गौरव शर्मा जी विष्टश अथिति के रूप में आए और सलमान को बधाई दी । सलमान जी ने अपने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी को दिल से शुक्रिया अदा किया ।
Related Articles
बराकर चैंबर ने कांवड़ियों के लिए भेजा खाद्य सामग्री
Spread the loveबराकर:बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सहयोग से सुल्तानगंज से देवघर जाने के क्रम में मारवाड़ी युवा मंच झाझा के कांवरिया सेवा कैम्प में एक पिकअप खाद्य पदार्थ जिसमें आटा ,मैदा ,सूची ,अरहर दाल ,मूंग दाल ,आलू ,चीनी ,पाउडर दूध ,सरसों तेल ,एवं चाय पत्ती सहित खाद्य पदार्थ झाझा कैंप भेजा गया |इस अवसर […]
सामाजिक संगठन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
Spread the loveसीतारामपुर:सीतारामपुर टैगोर इंस्टीट्यूट प्रांगण में शनिवार सुबह पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ सीतारामपुर ब्रांच के नेतृत्व में सहयोग में आदिकर्ण फाउंडेशन ने मिलकर रक्तदान शिविर के साथ निःषुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया। उक्त रक्तदान शिविर के साथ निःषुल्क मेडिकल शिविर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। मेडिकल शिविर में विशेष रूप से […]
नियामतपुर में नशा विरोधी जागरूकता कैंप लगाया गया
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया: जिला एसीपी के निर्देश पर पश्चिम बर्दवान के सभी जगह पर राष्ट्रीय नशा मुक्त दिन मनाया गया इस दौरान कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर जीटी रोड दिशा जनकल्याण केंद्र के बाहर राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिन का पालन कर लोगों को नशा मुक्त के लिए एक कैंप के माध्यम से जागरूक किया […]
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.