राष्ट्रीय

ख़ास बात मीडिया ग्रुप ने सिक्ख समाज के कोरोना योद्धाओं को कोरोना वॉरियर एक्सीलेंस अवार्ड 2021 से नवाजा

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया: कोरोना महामारी जैसी मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की मदद को आगे आए सिक्ख समाज के लोग.उनकी दरियादिली और साहस को देखते हुए ख़ास बात मीडिया ग्रुप और सहयोगी संस्था ख़ास बात वेलफेयर सोसायटी ने उन्हें कोरोना वॉरियर एक्सीलेंस अवार्ड 2021 से सम्मानित किया.आसनसोल के बर्नपुर रोड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सिक्ख वेलफेयर सोसायटी और सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पदाधिकारियों को इस खिताब से नवाजा गया.ख़ास बात वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष और ख़ास बात मीडिया ग्रुप के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा ने स्वागत भाषण में सभी को तहे दिल से बधाई दी और उनके प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सिक्ख समाज के लोगों ने हमेशा मुश्किल की घड़ी में देश का साथ दिया है. कोरोना महामारी के दौरान भी इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है.जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें शामिल हैं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह संधु,कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़,चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा,वाइस चेयरमैन राजा सिंह,सचिव तरसेम सिंह,मीडिया इन चार्ज मनजीत सिंह भांगू,निर्मल सिंह और कोषाध्यक्ष हरदेव सिंह.ये लोग सिक्ख वेलफेयर सोसायटी से भी जुड़े हुए हैं.एक संस्था गुरुमत लहर आर्गेनाइजेशन को भी सम्मानित किया गया.इस दौरान सिक्ख समाज की ओर से ख़ास बात वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजय सिन्हा और उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह को भी सम्मानित किया गया.इस अवसर पर संस्था के सचिव मोहम्मद साजिद हुसैन, उप सचिव सतबीर सिंह राजन और कोषाध्यक्ष बापी बनर्जी भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *