समाचार

अहिवरण युवा संघ की ओर से 5 कुण्डीय हवन का आयोजन

Spread the love

आसनसोल:अहिबरन युवा संघ और अहिबरन महिला मंच के आपसी सहयोग और सहभागिता से 11/01/2024 को बरनवाल रिलीफ सोसायटी भवन के प्रांगण में मां गायत्री का 5 कुण्डीय हवन संपन्न करा कर सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें अहिबरन युवा संघ के सुशील जी, संजीव जी, धीरज जी, शुभम जी, अजीत जी, श्रवण जी, मनीष जी और महिला मंच की सुषमा जी, सुनीता जी और नीतू जी सहित सभी सदस्यों और बरनवाल समाज की उपस्थिति थी।