कुल्टी:कुल्टी स्टेट बैंक के पास अब्दुल कलाम आजाद के जन्म दिन के मौके पर एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे आसनसोल नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर तबस्सुम आरा, पूर्व वाइस चेयर मैन बच्चू राय । तबस्सुम आरा और बच्चू राय ने फीता काट कर रक्तदान शिविर का प्रोग्राम चालू किया। तबस्सुम आरा ने कहा कि आज हमारे देश के पूर्व राष्टीय पति का जन्म दिन है। वो एक मिसाइल मैन के नाम से भी जाने जाते हैं ।आज देश के लिए बहुत बड़ा दिन है । इस मौके पर टिंकू खान, सद्दाम अली ,नसीम अंसारी ,मास्टर मुद्दासिर के साथ और भी अथितिगण उपस्थित थे।
रिपोर्ट:वसीम खान
Post Views: 499