राष्ट्रीय

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान ने सुल्तान जी की बारगाह में विशेष प्रार्थना की, उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों की सलामती के लिए विशेष प्रार्थना की गयी: इरफान अहमद

Spread the love

नई दिल्ली, 28 नवंबर (संवाददाता): प्रसिद्ध सूफी संत और आध्यात्मिक ताजदार सुल्तान उल-मशाइख हजरत ख्वाजा सैयद मुहम्मद निज़ामुद्दीन औलिया (ख्वाजा मेहबूब इलाही) की बारगाह शरीफ में, राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (पंजीकृत) के नेताओं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तरकाशी सुरंग के निर्माण के दौरान फंसे मजदूरों के स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु के लिए विशेष प्रार्थना और दुआ का आयोजन किया। दुआ के बाद सुरंग से अच्छी खबर आने लगी कि मजदूर जल्द निकलने वाले हैं। दरअसल आज राजधानी दिल्ली में हजरत मुहम्मद निज़ामुद्दीन औलिया के आस्तानये आलिया में संस्था के मुख्य संरक्षक अल्हाज मुहम्मद इरफान अहमद के नेतृत्व में चादर एवं अकीदत के फूल पेश किये गये. संगठन के अध्यक्ष एहसान अब्बासी और अन्य पदाधिकारियों ने विशेष प्रार्थना की। इस दौरान दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन पीर सैयद मुहम्मद हम्माद अहमद निज़ामी के अलावा सरफराज अली, आज़ाद नूरानी, मुहम्मद दिलशाद क़ुरैशी, मुहम्मद सगीर इदरीसी, हाजी निसार अहमद क़ुरैशी, राजेश कुमार आदि पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (पंजीकृत) के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान दुआ के पश्चात समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों से विशेष बातचीत करते हुए इरफ़ान अहमद ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलकिआरा टनल में फंसे करीब 41 श्रमिकों को निकालने का बचाव अभियान 17वें दिन भी जारी है। हमारे श्रमिक कैसे सुरक्षित और स्वस्थ होकर बाहर आएं ये विशेष दुआ की। इरफान अहमद ने आगे कहा कि अल्हम्दुलिल्लाह सभी एजेंसियां लगातार कड़ी मेहनत के साथ काम कर रही हैं और उन्हें निकालने के लिए पहाड़ के ऊपर रास्ता बनाया जा रहा है और सुरंग के अंदर भी। वहां पर फंसे मौजूदा मजदूरों ने अभी भी हार नहीं मानी है और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, खासकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य मंत्री सेवानिवृत्त जनरल वी के सिंह कड़ी नजर रख रहे हैं और अधिकारियों से एक-एक करके अपडेट ले रहे हैं, हालांकि हमें उम्मीद है कि मजदूर जल्द ही वापस आ जाएंगे।

One Reply to “पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान ने सुल्तान जी की बारगाह में विशेष प्रार्थना की, उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों की सलामती के लिए विशेष प्रार्थना की गयी: इरफान अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *