चंडीगढ़:पंजाबी सिंगर सिद्धू सिंह मूसेवाला की हत्या कर दी गई। इस हत्या को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही हैं। सिद्धू मूसेवाला पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के निशाने पर था। ये जानकारी सामने आई है कि हाल-फिलहाल में सिद्धू मूसेवाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर था। वहीं, सूत्रों की मानें तो कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (लॉरेंस बिश्नोई का साथी) ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है। मूसेवाला की जिस तरह से हत्या की गई है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने टारगेट करके वारदात को अंजाम दिया है।बिश्नोई गैंग के विरोधी कैंप को सिद्धू मूसेवाला सपोर्ट कर रहा था. ऐसा सूत्रों का कहना है. इसी वजह से सिद्धू मूसेवाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर था. बताया जा रहा है कि मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस इस एंगल पर भी जरूर जांच करेगी।
#साभार