बड़ी खबर

जब बरसात हुई थी,दुकानदार परेशान थे,तब ‘ये ‘ लोग कहां थे?:शंभू झा

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल के फुटपाथ की समस्या आज की बात नहीं है . लगभग एक शताब्दी होने को चला है ये फुटपाथ. अन्तर सिर्फ इतना हुआ है कि पहले ये व्यवस्थित ढंग था और आज हर गली तक अव्यवस्थित ढंग से लगने लगा है . आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स बहुतों बार इस मुद्दा को प्रशासन के सामने उठाता आया है. पिछले कुछ महीनों से आसनसोल चेम्बर के अध्यक्ष  नरेश अग्रवाल एवं सचिव शम्भु नाथ झा ने इस समस्या का जड़ से निवारण करने के लिए अगस्त महीने के 2 एवं 26 तारीख को फुटपाथ के दुकानदारों के प्रतिनिधियों के साथ चेम्बर भवन में बैठक की थी.बैठक काफी सफल रही थी एवं एक अच्छे नतीजे की सम्भावना बनी थी . पर्व का महीना आ जाने के कारण पुनः दिवाली के बाद बैठक की सम्भावना थी.आसनसोल चेम्बर अध्यक्ष एवं सचिव ने इस विषय को लेकर नगर निगम बोर्ड के प्रशासक  अमरनाथ चटर्जी एवं नगर निगम आयुक्त  नितिन सिंघानिया के साथ भी कई बार बैठक कर उन्हें फुटपाथ के दुकानदारों से जो बातें हो रही थी उसकी जानकारी दी थी.चेम्बर अध्यक्ष एवं सचिव ने इस क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री श्री मलय घटक को इस विषय की विस्तृत जानकारी दी थी .
अभी कई दिनों पहले एक संस्था के द्वारा सुना गया कि फुटपाथ उठाने के लिए एवं बरसात के वजह से हुए नुकसान का मुआवजा न मिलने पर आन्दोलन करने वाले हैं.बड़ा ही  हास्यास्पद लगा. जब बरसात हुई थी और दुकानदार परेशान थे तब ये लोग कहां थें ? जब इनलोगों को मालूम हुआ कि आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स फुटपाथ को लेकर एक सकारात्मक पहल करने जा रहा है . तब ये आन्दोलन का नाम लेकर एक अच्छे काम में विघ्न डालने की चेष्टा कर रहें है. कहने को ये संस्था अपने को आठ जिलों की संस्था कहती हैं लेकिन इन्हें सिर्फ आसनसोल में ही देखा जा सकता है. लगता है दुसरे क्षेत्र में कोई समस्या ही नहीं है या इनका कोई अस्तित्व ही नहीं है .आसनसोल क्षेत्र की समस्या एवं व्यवसायियों की हित की बात आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स करता आया है और सिर्फ आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स ही करता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *