आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:तीसरी बार मंत्री बनने पर आज आसनसोल के अपकार गार्डन इलाके के लोगों ने मलय घटक को सम्मानीत कीया.कार्यक्रम के दौरान मलय घटक के अलावा आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी पुर्व पार्षद गुरुदास चैटर्जी सहित तमाम स्थानीय बाशिंदे उपस्थित थे । सम्मान समारोह के दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए मलय घटक ने कहा कि गौर से देखा जाए तो अपकार गार्डन ही आसनसोल का वह क्षेत्र है जिसने पिछले करीब 25 वर्षो से आसनसोल को विधायक दीया है । कहा जा सकता है कि राजनीतिक रुप से अपकार गार्डन ही आसनसोल को चलाती है. हालांकि मलय घटक ने कहा कि उनसे ज्यादा अपकार गार्डन के बाशिंदे सम्मान के पात्र है जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव मे एक कड़ी टक्कर के दौरान भी ममता बनर्जी पर भरोसा जताया और तीसरी बार टी एम सी की सरकार बनने मे अपनी अहम भूमिका निभाई .
