धनबाद:श्री श्री छठ पूजा समिति माडा नवयुवक संघ के द्वारा आस्था के महापर्व छठ को लेकर आगामी 4नवंबर को विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है जहा आज माडा नवयुवक संघ के कई युवा सदस्यों ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह से उनके आवासीय कार्यालय मुलाकात कर उन्हें बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया वही समिति सदस्यों द्वारा उन्हे श्रीमद भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया वही श्रीमती सिंह ने सभी को छठ महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस दौरान शुभम सिंह माइकल यादव बादल कुमार दीपक सिंह बिट्टू राजेश सिन्हा मनीष तिवारी दीपक के अलावा नवयुवक संघ के कई अन्य सदस्य मौजूद थे।
Related Articles
रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीनसिटी का पौधारोपण अभियान
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:Rotary club of Asansol green city की तरफ़ से tree plantation का program किया गया । क़रीब 15 trees लगाये गये । ये program Asansol Giramit Coliery में एक निज़ी factory में किया गया । Factory के owner ने tree के देख़ रेख की जवाबदारी ली है । उपस्थित :- President- […]
दुर्गापुर:वार्ड नंबर 13 में ब्लाइंड रिलीफ सोसायटी ने लगाया नेत्र जांच शिविर
Spread the loveदुर्गापुर,ख़ास बात इंडिया,मनोहर गुप्ता की रिपोर्ट:वार्ड नंबर 13 के तमला ब्रिज हाई स्कूल में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.यह आयोजन दुर्गापुर ब्लाइंड रिलीफ सोसायटी की ओर से किया गया.गौतम चौधरी,विकास गोरे,असीम हाजरा,सारथी घोष की भूमिका अहम रही.पार्षद धर्मेंद्र यादव भी उपस्थित थे. +20 Post Views: 1,425
भाजपा नेता ने रेलवे के कार्यों को सराहा,विकसित भारत का नया चेहरा दिखेगा
Spread the love सीतारामपुर:आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन पर गति शक्ति प्रोजेक्ट के तहत एस एन टी विभाग की ओर से सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एलईडी डिस्प्ले के साथ कई नवीन कार्यक्रमों का उदघाटन नारियल,मिठाई के साथ आरभ किया गया। उक्त उद्धघाटन कार्यक्रम में सीतारामपुर यार्ड मास्टर रविंद्र शर्मा, सीतारामपुर एस […]