आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आज आसनसोल के ग्लास फैक्ट्री पार्क मे तृणमूल कांग्रेस हिंदि प्रकोष्ठ आसनसोल दक्षिण ब्लाक दो की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां तकरीबन 20 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कीया.इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस हिंदि प्रकोष्ठ के कई सदस्यों के साथ रक्तदान आंदोलन के अगुआ प्रवीर धर उपस्थित थे . आयोजकों मे से एक अधिवक्ता प्रमोद सिंह ने कहा कि आज के रक्तदान शिविर के आयोजन का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोरोना काल मे रक्त की कमी से किसीकी भी जान ना जाए .

франшиза ру франшиза ру .