समाचार

स्मरण:स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Spread the love

आसनसोल:स्वतंत्रता सेनानी सह समाजसेवी रामदहीन गिरि की स्वर्गीय पत्नी चंद्रज्योति देवी की 25वीं पुण्यतिथि पर रेलपार साउथ धादका के शिवलाल डंगाल स्थित उनके निवास स्थान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस बीच लोगों ने उनपर पुष्प अर्पित कर तथा भोग लगाकर उन्हें श्रद्धाभाव से श्रद्धांजलि दिया। वहीं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की गई। मौके पर वरिष्ठ महिला सोभा पांडेय, वकील उदय गिरि, अजय गिरी, अनराधा गिरी, रेणु गिरी, मीनू कुमारी, सोनी पांडेय, नंदिता तिवारी, अंजू गिरी, अंशु गिरी, अभिराज गिरी, वकील सह पत्रकार अभय गिरि, अक्षय गिरि, सुभम गिरि आदि लोग मौजूद थे। आपको बता दें कि दिगंवत श्री चंद्रज्योति देवी के लिए उनके परिजनों द्वारा उनको ध्यान में रखकर गरीबों के बीच कंबल तथा भोजन भी वितरित किया गया। सनद रहे कि गत 2 दिसंबर वर्ष 1997 में स्वर्गीय चंद्रज्योति देवी का निधन उनके निवास स्थान पटना जिले के शर्मा मठ में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *