समाचार

धनबाद:प्रदेश भाजपा नेता रागिनी सिंह से फुटपाथ विक्रेताओं ने मुलाकात की

Spread the love

धनबाद: शुक्रवार को झरिया बाजार के सैकड़ों फुटपाथ विक्रेताओं को अचानक झरिया के सीओ परमेश्वर कुशवाहा के द्वारा हटाए जाने के कारण सभी फुटपाथ कारोबारियों ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह से उनके झरिया स्थित कार्यालय में मुलाकात कर उन्हे इस विषय में अवगत कराया एवं इस विषय में सहायता करने की गुहार लगाई उन्होंने बताया कि अभी पर्व त्योहार का समय है ऐसे में उन्हें वहा से हटा देने से उनका व्यापार प्रभावित होगा साथ ही उनके भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी जिस पर श्रीमती सिंह ने झरिया सीओ से दूरभाष पर बात कर पूजा पर्व को देखते हुए छठ तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही न करने की बात कही ताकि फुटपाथ कारोबारियों को परेशानी का सामना न करना पड़े जिसपर श्री कुशवाहा द्वारा आश्वासन दिया कि छठ पूजा तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की जाएगी वही श्रीमती सिंह फुटपाथ विक्रेताओं एवं कारोबारियों के समर्थन में झरिया बाजार पहुंची और कारोबारियों की समस्या से अवगत हुई वही श्रीमती सिंह ने झरिया थाना प्रभारी एवं झरिया प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर झरिया प्रशासन द्वारा सही नियमावली के तहत वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का पालन हो तो बाजार में जाम की स्थिति कम हो जाएगी और ट्रैफिक व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त हो जायेगी साथ ही उन्होंने आम लोगो से भी अपील की रोड पर गाड़ी यहां वहा न लगाए जिससे जाम की समस्या से निजात पाने में सुविधा होगी और आने जाने वाले गाड़ियों का भी सुगमता से परिचालन किया जा सकेगा श्रीमती सिंह ने अचानक फुटपाथ विक्रेताओं पर हुए इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाही पर हुए नुकसान की कड़ी निन्दा भी की। इस दौरान अरुण साव शैलेश सिंह चंद्रवंशी मनोज साव अजीत बरनवाल गौरव गुप्ता माधव साव विष्णु गुप्ता के अलावा सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ कारोबारी मौजूद थे।