अंतरराष्ट्रीय

सोशल मीडिया पर सेक्स, एंटरटेनमेंट, एक्साइटमेंट और धोखाधड़ी का धंधा जोरों पर

Spread the love

नई दिल्ली:साइबर सेक्स और ब्लैकमेलिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।आए दिन युवा,प्रौढ़ और बुजुर्ग तक इसके शिकार हो रहे हैं।कई लोगों ने खुदकुशी भी कर ली है।मीडिया पर्सनैलिटी और सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा लंबे समय से इस तरह के सिंडिकेट को सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने इस बाबत क्राइम ब्रांच दिल्ली को ट्वीट किया है।इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने बातचीत के क्रम में बताया कि, ‘ बस एक भूल और जिंदगी बेजार हो जाती है। यह कोई फिल्मी डायलॉग नहीं बल्कि साइबर क्राइम के शिकार हुए लोगों की हकीकत है। आजकल सोशल मीडिया पर सेक्स, एंटरटेनमेंट, एक्साइटमेंट और धोखाधड़ी का धंधा जोरों पर है। इंटरनेट पर ऐसी भूल न करें। ‘ श्री सिन्हा ने आगे बताया कि ‘ हमारी संस्था को भी हर रोज ऐसी शिकायतें मिल रही हैं।लोग साइबर सेक्स के शिकार हो रहे हैं,लेकिन अगर गलती हो भी जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है।फौरन पुलिस को रिपोर्ट करें।ब्लैक मेल करने वाले कॉन्टैक्ट नंबर को फौरन ब्लॉक करें।घर के किसी सदस्य को इसकी जानकारी अवश्य दें। ‘ उन्होंने बताया कि इन दिनों मोनिका शर्मा,कोमल शर्मा नाम की लड़कियां सोशल मीडिया से आपका मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्स एप पर मैसेज करती हैं और आपको वीडियो कॉल करने के लिए विवश करती हैं।ज्यादातर नंबर राजस्थान के होते हैं।वीडियो कॉल करते ही आप फंस जाते हैं।लड़की अपने कपड़े खोल देती है और आपको भी कपड़े उतारने को कहती है।सब कुछ रिकॉर्ड करके आपको भेजा जाता है।फिर ब्लैकमेल करके पैसों की मांग की जाती है।कभी कभी आपके वीडियो के साथ नेकेड वीडियो जोड़ दिया जाता है।इस नंबर से सावधान रहें:6377791001 और किसी भी अपरिचित नंबर से वीडियो कॉल अगर आए तो कभी रिसीव न करें। ‘ श्री सिन्हा ने कहा कि, ‘2 -3 दिनों के बाद 8199040430 नंबर से किसी राम पांडे का कॉल आता है,जो खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताता है।व्हाट्स एप पर इसने पुलिस अधिकारी की फोटो लगा रखी होती है। ट्रू कॉलर पर भी दिल्ली क्राइम ब्रांच ही आता है,लेकिन इससे घबराएं नहीं। ट्र् कॉलर पर ये सेट किया जाता है।वह ये कहते हुए कि हमारे एक अधिकारी रावत से बात कर लें,एक नंबर भेजता है:8619228430।इस नंबर पर कॉल करते ही आपको डराया जाता है और पैसों की मांग की जाती है।सेक्सटोर्शन के कारण लोग आत्महत्या कर लेते हैं,लेकिन मेरी सलाह है कि कोई टेंशन न लें।ये लोग आपका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते।सावधान और सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *