कुल्टी,खास बात इंडिया:कुल्टी के वार्ड नंबर 65 में पोस्टर वा बैनर हटा दिया गया और उर्दू पोस्टर फाड़ दिया गया और दीवार पे काला कालिख पोत दिया गया जिसको लेकर भाजपा के प्रत्याशी जिशान कुरैशी ने कुल्टी थाना में लिखित दिया, जिसके बाद कुल्टी थाना प्रभारी से अजय सिंह, आदित्य नारायण शर्मा और जिशान कुरैशी ने बात की जिसमें कुल्टी थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जिसने भी यह कार्य किया होगा उसको पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।जिशान कुरैशी ने कहा कि उर्दू पोस्टर को इस तरह से फाड़ कर रोड पर फेक देना बहुत ग़लत है लोग उसमे चड़ रहे उर्दू को इस तरह से अपमान जो भी कर रहे ये ठीक नहीं।
