आसनसोल,ख़ास बात इंडिया: महिला तृणमूल कांग्रेस,आसनसोल नॉर्थ की ब्लॉक अध्यक्ष फनसबी आलिया ने ख़ास बात इंडिया के कार्यालय में आकर अपनी राय जाहिर की.बुधवार को ख़ास बात इंडिया के स्टूडियो से उनका लाइव इंटरव्यू प्रसारित किया गया.एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा उर्फ शादाब से बातचीत के क्रम में उन्होंने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और मंत्री मलय घटक के प्रति अपनी आस्था जताते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं से वह काफी प्रभावित हैं और मलय घटक को उन्होंने अपना राजनीतिक गुरु बताया.ख़ास बात मीडिया ग्रुप की ओर से फनसबी आलिया उर्फ सोनी को पुष्प गुच्छ और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.इस मौके पर ख़ास बात मीडिया ग्रुप के साजिद हुसैन,आदिल मुकीम,गुरमीत सिंह,सौरभ शर्मा आदि उपस्थित थे.
