प्रादेशिक

झारखंड के नाला में टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

नाला, ख़ास बात इंडिया:जागरुकता सह टीकाकरण शिविर का आयोजन मंगलवार को नेताजी स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज सहित अन्य पदाधिकारियों के कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु कोविड गाइडलाइन का पालन करने, टीकाकरण कराने की अपील की गई। विस अध्यक्ष श्री महतो ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा विश्व पिछले वर्ष से ही कोविड-19 महामारी से जुझ रहा है। तथा चिकित्सा जगत के वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ महामारी की तीसरी लहर आने का अंदेशा जता रहे हैं। जो पूर्व की अपेक्षा काफी घातक साबित होगा। अतः हमें और अधिक सजग रहने की जरुरत है। अपना एवं अपने परिवार, समाज, प्रदेश एवं देश को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण जरुर कराएं। कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को प्रयास किया जा रहा है। कोविड से निपटते हुए राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करना है। पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। आगे कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से लाखों परिवार उजड़े, बच्चे अनाथ हुए, लाखों लोगों की रोजी रोटी भी छिन गई। अतः इस महामारी को गंभीरता से लें। उपायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार चिकित्सा जगत की तत्परता से पूर्व में पल्स पोलियो को मात दिया गया। उसी प्रकार एकजुटता के साथ प्रयास करने पर इस महामारी पर भी जीत हासिल होगी। आगे कहा कि कल्याण विभाग के अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है। साथ हीं शिशुओं की बेहतर चिकित्सा हेतु पीडियाट्रिक वार्ड स्थापित करने की पहल की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण स्टाॅल पर जाकर पंजीकरण कराकर टीकाकरण कराया। साथ हीं अपना कोविड परीक्षण हेतु स्वाब नमूने दिए। कार्यक्रम को एसपी दीपक कुमार सिन्हा, डीडीसी अनिलसन लकड़ा, एसी सुरेंद्र कुमार, आइटीडीए निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव, डीआरडीए निदेशक जावेद अनवर इदरीशी, एसडीओ संजय पांडेय, सीएस डाॅ0 आशा एक्का, एसडीपीओ मनोज कुमार झा, डीएओ सबन गुड़िया, पुलिस निरीक्षक रंजीत सिन्हा, बीडीओ कौशल कुमार, सीओ सुनीता किस्कू के अलावा अन्य पदाधिकारी कर्मी सहित काफी संख्या में आमलोग उपस्थित थेे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *