समाचार

मंत्री मलय घटक ने चिनाकुड़ी डीपीएस रोड के पुनर्निर्माण का किया शुभारंभ

Spread the love

कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के चिनाकुड़ी स्थित डीपीएस रोड का पुनर्निर्माण  करने हेतु राज्य सरकार की ओर से 3 करोड़ 59 लाख रुपये स्वीकृत की गयी है।इस रोड के निर्माण को लेकर मंत्री मलय घटक ने फीता काटकर उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि इस रोड के निर्माण से वार्ड संख्या 101 एवं 102 में रहने वाले लोगों को सुविधा होगी।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी जर्जर सड़कों का पुननिर्माण किया जायेगा।इसके अलावा प्रत्येक वार्ड की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।ज्ञातब्य हो कि इस रोड के निर्माण में कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने महत्वपूर्ण भूमिका पालन किया है।इस अवसर पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता उज्जवल चटर्जी,बच्चु राय,पूर्व पार्षद सरोज कर्मकार,रंजीता शर्मा,राजेश साव,नेपाल चौधरी एवं पार्टी नेता अरमान खान सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *