आसनसोल:आसनसोल मंडल पूर्व रेलवे के प्रमुख माल ढुलाई वाले मंडलों में से एक है। माल ढुलाई में प्रमुख योगदान कोयले का है जो कुल माल ढुलाई में 80% योगदान देता है। कोयला माल ढुलाई के अलावा, मंडल अन्य सामान्य सामग्री जैसे स्टील, सीमेंट आदि भी ढुलाई कर रहा है। आसनसोल मंडल ने जनवरी-2024 में 5.10 मिलियन टन की माल ढुलाई की, जनवरी-2023 के में 4.20 मिलियन टन की माल ढुलाई की है जो पिछले वर्ष की तुलना में 21.43% की वृद्धि हुई है, यह किसी भी वर्ष के जनवरी के महीने में अब तक की सबसे अच्छी माल ढुलाई है।आसनसोल मंडल ने अप्रैल से जनवरी 2023-24 की अवधि के लिए 42.1 मिलियन टन की माल ढुलाई दर्ज की है, जबकि अप्रैल से जनवरी 2022-23 में 37.02 मिलियन टन माल ढुलाई की थी, इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 13.72% की तेज वृद्धि दर्ज की गई है।
Related Articles
लखनऊ में अलाइंज क्लब इंटरनेशन का 11 वां स्थापना दिवस मना
Spread the loveलखनऊ,ख़ास बात इंडिया,कमाल अहमद खान की रिपोर्ट:अंतरराष्ट्रीय संस्था एलाउंस क्लब इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट 143-N का 11वां स्थापना दिवस आज दिनांक 11-8-2021 को होटल myriad लखनऊ में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती पूजा मिश्रा (धारिनी) regional chairperson ने अपनी मधुर आवाज में राष्ट्रगान को गा के किया । इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट 143-N के […]
दिल्ली के श्रीराजमाता मंदिर में चार जोड़ों का सामूहिक विवाह
Spread the loveदिल्ली: गोरख पार्क शाहदरा स्थित श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर में स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में सामूहिक विवाह महोत्सव में चार कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ।संस्थान के सहप्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को बेटी बसाओ”के रूप में आगे बढ़ाते हुए […]
ट्रेन हादसे के घायलों से मिलने के बाद बोले पीएम मोदी- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
Spread the loveउड़ीसा:अस्पताल पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है ये बहुत दर्दनाक था। जो लोग घायल हुए हैं सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है। हर प्रकार […]