समाचार

कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु संचालित टीकाकरण अभियान में और तेज़ी लाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश 

Spread the love

भागलपुर,ख़ास बात इंडिया: जिलाधिकारी  सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित जिला अनुकंपा समिति की बैठक में अनुकंपा के आधार पर कुल सोलह नियुक्ति संबंधी मामलो पर विचार किया गया।उक्त सोलह मामलो में से आठ मामले स्वैच्छिक सेवा निवृत्त चौकीदार से संबंधित आश्रित एवं आठ मामले मृतक चौकीदार से संबंधित आश्रित के अनुकम्पा के आधार पर सरकारी सेवा में नियुक्ति से संबंधित थे।उपलब्ध साक्ष्यों के आलोक में सम्यक विचारोपरांत पंद्रह मामलो में स्वीकृति दी गई है।शेष छह मामले जो प्रक्रियाधीन है,पर आगामी बैठक में विचार किया जायेगा।ज्ञात हो कि इस वर्ष पूर्व की आयोजित बैठक में जिला अनुकम्पा समिति द्वारा कुल उन्नीस मामलो में स्वीकृति प्रदान की गई है।इस प्रकार इस वर्ष जिला अनुकम्पा समिति द्वारा अनुकम्पा के आधार पर सरकारी सेवा में नियुक्ति संबंधी कुल 34 मामलो में स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।जिला अनुकम्पा समिति बैठक पश्चात जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।प्रधानमंत्री आवास योजना समीक्षा क्रम में निदर्शो के पुनरावृति के बाबजूद अपेक्षित सुधार परिलक्षित नही होने के कारण,योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिम्मेवार सभी संबंधित कर्मी यथा,:आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक आदि को योजना के सुचारू संचालन की दिशा में ठोश कारवाई की सख्त हिदायत दी गई है।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियो को प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमित समीक्षा एवं सतत पर्यवेक्षण का निदेश दिया गया है।जिलाधिकारी ने समीक्षा क्रम में कहा की उक्त जनकल्याणकारी योजना के यथोचित संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही के विरुद्ध सख्त कारवाई की जायेगी।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत निर्मित सामुदायिक शौचालय को समुदाय स्तर पर हस्तानांतरित करने एवं शौचालयों के उचित रख रखाव हेतु निदेशित किया गया है।पेयजल निश्चय योजना समीक्षा क्रम में पाया गया कि सुल्तानगंज,कहलगांव, बिहपुर,नाथनगर, शाहकुंड से संबंधित कुल 22 वार्डो में वर्णित योजना प्रगति पर है,निदेश दिया गया की आगामी पंद्रह दिनों में योजना पूर्णता की दिशा में ठोश कारवाई की जाए।पंचायत सरकार भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि प्रखंडो में समेकित रूप से 23 पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु जमीन चिन्हित किया जाना है,भूमि की शीघ्र उप्लब्धता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियो को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया है।पूर्ण हो चुके पंचायत सरकार भवन को हैंडओवर करने एवं भवन में सरकारी दिशा निदेश के अनुसार कार्य प्रारंभ हो,हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश दिया गया है।बैठक में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओ की समीक्षा की गई।सभी अनुमंडल पदाधिकारियो को संचालित योजनाओं यथा;मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना,कबीर अंतेष्टि योजना,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के साथ साथ परिवरिश योजना सहित सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन मे तेज़ी लाने हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश दिया गया है।विकसित बिहार के सात निश्चय अंतर्गत विद्यार्थियी के हितार्थ संचालित योजनाओं यथा:बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना,कुशल युवा कार्यक्रम समीक्षा क्रम में योजना के क्रियान्वयन में तेज़ी लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर 1000/- प्रतिमाह के दर से स्वयं सहायता भत्ता दो वर्षों के लिए दिए जाने का प्रावधान हैं।वही कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत 15 से 25 वर्ष के युवा जो मैट्रिक अथवा इंटरमीडिएट उतीर्ण है,उन्हें भाषा(हिंदी/इंग्लिश),व्यवहार कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिए जाने का प्रावधान है।बैठक में धान अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति कि विस्तृत समीक्षा की गई।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की अभी तक 13105 कृषको का निबंधन हुआ है एवं 109 पैक्स में से 84 पैक्स द्वारा धान की खरीद दारी/अधिप्राप्ति प्रारम्भ कर दी गई है।अभी तक 381 एम०टी० धान की खरीद की जा चुकी है।जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि धान अधिप्राप्ति जो 15 फरबरी 2022 तक संचालित रहेगा,का प्रखंड स्तर पर विस्तृत प्रचार प्रसार किया जाए ,ताकि अधिकाधिक कृषक पैक्स में धान विक्रय कर सके।साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अधिप्राप्ति कार्य की नियमित समीक्षा एवं सतत पर्यवेक्षण किया जाए।अधिप्राप्ति कार्य के संदर्भ में अपेक्षित सकारात्मक परिणाम के निमित जिला सहकारिता पदाधिकारी सुल्तानगंज प्रखंड से संबंधित पंचायतो में लगातार भ्रमण कर कृषको को संचालित धान अधिप्राप्ति के संबंध में जागरूक कर रहे है।बैठक में कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु संचालित टीकाकरण अभियान की अद्यतन स्थिति की प्रखंडबार गहन समीक्षा की गई,निदेश दिया गया कि निर्धारित लक्ष्य को 27 दिसंबर से पूर्व अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लिया जाए।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि कोविड:19 टीकाकरण अभियान अंतर्गत बहुत सारे व्यक्ति ऐसे है जिन्होंने प्रथम खुराक का टीका ले लिया है परंतु संक्रमण से पूर्ण बचाव हेतु निर्धारित द्वितीय खुराक का टीका लेने में अरुचि दर्शा रहे है।निदेश दिया गया की ऐसे सभी व्यक्तियों को द्वितीय खुराक,जो संक्रमण से बचाव हेतु नितांत आवश्यक है,लेने हेतु सूचित/प्रेरित किया जाए।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सार्वजनिक कुंवा जीर्णोद्धार समीक्षा क्रम में संचालित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने एवं शेष योजनाओ हेतु यथाशीघ्र प्राक्कलन तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है,ताकि अग्रतर कारवाई की जा सके।बैठक में उप विकास आयुक्त  प्रतिभा रानी,अपर समाहर्ता  राजेश झा राजा,पुलिस अधीक्षक नवगछिया  सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पदाधिकारी सदर  धनंजय कुमार,वरीय उप समाहर्ता सामान्य शाखा  मनीष कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *