बड़ी खबर

रानीगंज में हुई ऐतिहासिक श्री श्याम मंदिर की प्राण – प्रतिष्ठा

Spread the love

Raniganj:रानीगंज के ऐतिहासिक श्री श्याम मंदिर का आज आखिर लम्बे वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार आज अनावरण और प्राण प्रतिष्ठा हुई।2015 साल से इस मन्दिर का निर्माण राजस्थान से आए दक्ष कारीगरों की देखरेख मे कार्य चल रहा था, कोरोना को लेकर बीच मे दो साल कार्य की गति धीमी रही परंतु आज आखिरकार रानीगंज वासियों को सपना साकार हुआ, श्याम प्रभु का दीदार हुआ। मंदिर प्रांगण मे श्री रानी सती दादी,शिव शंकर भोलेनाथ, सिद्धि विनायक और बाबा श्याम का भव्य दरबार हैं जो आनेवाले भक्तों का अपनी और मन मोह ले रहा हैं। श्री श्याम बाल मंडल चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव पवन केजरीवाल ने हमे बताया की ५०० किलोमीटर के दायरे में भी आपको ऐसी सुंदर मनोरम सजावट देखने को नहीं मिलेगी। मंदिर अपने आप मे एक भव्य कला है। साथ ही भविष्य मे उनका यह लक्ष्य रहेगा कि यहाँ धर्मशाला भी मंदिर परिसर मे बनाया जाए ताकि आनेवाले मेहमान भक्तगण उत्सव के दौरान यहां विश्राम कर सके रूक सके। उन्होंने कहा की यह सारा पांच दिवसीय उत्सव कहिए या मंदिर निर्माण सब प्रभु श्याम की ईच्छा से ही संभव हुआ है, करने वाले श्याम और कराने वाले भी श्याम।
वही आज प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत सत्ता और विरोधी दल के नेताओं का भी आना जाना रहा।सत्ता दल के आसनसोल लोकसभा के एमपी सत्रुघन सिन्हा भी अपनी धर्मपत्नी पूनम सिन्हा संग प्रभु श्याम दरबार आए।इसके साथ ही साल्टोरा की भारतीय जनता पार्टी की विधाइका चांदना बावरी भी दर्शन करती नजर आई और बंगाल के लोगों के लिए शांति की कामना की।वही महाकाल मन्दिर उज्जैन की नगरी से पधारे महा मंडलेश्वर स्वामी विवेकानन्द पुरी जी महाराज और सालासर धाम राजस्थान से भी मुख्य महंतगण मौजूद रहे।

#रिपोर्ट:शंभू अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *