कुल्टी:पिछले सोमवार 5 सितंबर को आसनसोल साउथ पीपी पुलिस ने क्षेत्र के धेमोमेन जीटी रोड के पास गाय चोरी के आरोप में स्थानीय निवासियों के कहने पर 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।इस घटना की जांच के बाद आसनसोल साउथ पीपी प्रभारी अनंत राय ने जांच की तो पाया कि चारों आरोपी नियामतपुर चौकी पुलिस के सीतारामपुर के ताल पारा निवासी हैं और इलाके में उनकी काफी अच्छी प्रतिष्ठा है। इस जांच के बाद उन्हे साउथ पीपी पुलिस ने रिहा कर दिया आज, गुरुवार, पूर्व एमएमआईसी मीर हासिम आसनसोल साउथ पीपी पहुंचे और पुलिस चौकी पर आकर घटना की गवाही दी चौकी के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि गाय चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए 4 लोगों को झूठा साबित होने पर रिहा कर दिया गया है।
कुल्टी से वसीम खान की रिपोर्ट